उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: चोर समझकर युवक को पीटने के बाद ग्रामीणों ने जिंदा जलाया - युवक को जिंदा जलाया

ससुराल जा रहे युवक को ग्रामीणों ने चोर समझकर पीटा. फिर पेट्रोल डालकर इसे जिंदा जला दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

आकाश तोमर, पुलिस अधीक्षक.

By

Published : Jul 19, 2019, 4:57 PM IST

बाराबंकी: जिले में गुरुवार रात एक दलित युवक को चोर समझकर ग्रामीणों ने बुरी तरह से पीटा. इसके बाद लोगों ने युवक पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

घटना की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.


जानें पूरा मामला

  • देवां कोतवाली क्षेत्र के तिंदोला गांव निवासी सुजीत गौतम पेंटिंग का काम करता है.
  • गुरुवार रात वह ससुराल टाई कला गांव जा रहा था.
  • रास्ते में पड़ने वाले राघवपुरवा गांव के बाहर कुत्तों ने उसे दौड़ा लिया.
  • कुत्तों से बचने के लिए वह भागकर गांव जा पहुंचा.
  • ग्रामीणों ने उसे चोर समझकर पीटना शुरू कर दिया.
  • सुजीत अपनी पहचान बताता रहा, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पीटना जारी रखा.
  • ग्रामीणों ने उसे बिजली का करंट भी लगाया गया.
  • इसके बाद पेट्रोल छिड़ककर उसे जिंदा जला दिया.

मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर देख उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया. पत्नी की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details