उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: बाढ़ और घाघरा नदी के कटान से ग्रामीण परेशान - बाराबंकी समाचार

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में घाघरा नदी में हो रहे कटान से लोगों की समस्याएं बढ़ गई हैं. ग्रामीण पहले जलभराव की समस्या से जूझ रहे थे अब उन्हें बाढ़ के खतरे का भी डर सताने लगा है. लोगों का कहना है कि जलभराव से उनके खाने-पीने की सारी वस्तुएं खराब हो गई हैं.

घाघरा नदी में हो रहे कटान से लोग परेशान.

By

Published : Sep 28, 2019, 6:11 PM IST

बाराबंकीःसिरौली गौसपुर तहसील क्षेत्र के ग्रामीण जहां एक तरफ जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं. वहीं घाघरा नदी के तेज कटान ने अब ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है. लगातार हो रही बारिश से लोगों के खाने के सामान भीग कर खराब हो गए हैं. लोगों के मन में डर है कि कहीं उन्हें अपना घर छोड़ के जाना न पडे़. वहीं जिला प्रशासन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों और नदी के किनारे बसे लोगों पर लगातार निगरानी बनाए हुए है.

घाघरा नदी में हो रहे कटान से लोग परेशान.

इसे भी पढ़ें:-बहराइच: जलस्तर घटने के बाद घाघरा की कटान तेज, समाप्त हो रहा गांव का अस्तित्व

घाघरा नदी में हो रहा तेजी से कटान

  • सिरौली गौसपुर तहसील क्षेत्र में लोग बाढ़ और जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं.
  • अब घाघरा नदी में हो रहे कटान से नदी के किनारे बसे लोगों की समस्या और बढ़ गई है.
  • पीड़ितों का कहना है कि जलभराव से गेहूं भीग गया है और अन्य खाद्य सामग्री भी भीग गई है.
  • वहीं एसडीएम सिरौली गौसपुर लगातार प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी कर रहे हैं.
  • घाघरा नदी से सराय सुरजन, भंवरी काल आदि गांवों में कटान की स्थिति है.

बता दें कि पूरे प्रदेश में लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिसके चलते लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details