बाराबंकीःजिले में लेवल वन अस्पताल में कोरोना मरीजों के साथ लापरवाही का मामला सामने आया है. दरअसल एक कोरोना पॉजिटिव मरीज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो बाराबंकी जिले के लेवल वन अस्पताल का बताया जा रहा है.
वायरल वीडियो में एक कोरोना मरीज अस्पताल में हो रही लापरवाही को उजागर कर रहा है. वायरल वीडियो में युवक अपना नाम मनोज कुमार बता रहा है, साथ ही उसका कहना है कि वो देवा सीएचसी में वार्ड बॉय के रूप में तैनात है.
अस्पताल प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप
बाराबंकी जिले के एक लेवल वन अस्पताल में लापरवाही बरतने का आरोप लगा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक व्यक्ति ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वायरल वीडियो में लेवल वन श्रेणी के चन्द्रा हॉस्पिटल की खामियों को उजागर किया गया है.
वीडियो में एक कोरोना मरीज बता रहा है कि उसका सैम्पल 12 जुलाई को लिया गया था. जिसके बाद उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. उसे 14 जुलाई को लेवल वन के चन्द्रा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. मरीज का कहना है कि 16 घण्टे बाद भी उसे कोई भी स्वास्थ्यकर्मी देखने नहीं आया है. इसके अलावा कोरोना मरीज ने बताया कि अस्पताल में कोई भी छिड़काव नहीं किया जाता है.