बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी में फतेहपुर क्षेत्राधिकारी कार्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल भोला शंकर पाठक का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ है. हेड कांस्टेबल पर 18 सौ रुपये बतौर रिश्वत लेने का आरोप है. वहीं, सोशल मीडिया में ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो बाराबंकी जिले के फतेहपुर क्षेत्राधिकारी कार्यालय का है, जहां तैनात हेड कांस्टेबल को रुपये लेते वीडियो में साफ देखा जा सकता है. वहीं, पुलिस अधीक्षक बाराबंकी ने उक्त वीडियो का संज्ञान लेकर मुख्य आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया और साथ मुख्य आरक्षी के खिलाफ थाना फतेहपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.
बताते चलें कि बीते सोमवार को रीवा सीवा कस्बे में एक डम्पर से एक व्यक्ति का एक्सीडेंट हो गया था. जिसमें व्यक्ति का हाथ टूट गया था. वहीं, पीड़ित के लड़के ने डम्पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. लेकिन बाद में दोनों पक्षों में बात हुई और 45 हजार रुपये देने पर सुलह की बात फाइनल हो गई. इस पर डम्पर मालिक ने कहा कि वो सीओ कार्यालय में जाकर एफिडेविट दे दे कि उसे इस एक्सीडेंट मामले में कोई कार्यवाही नहीं चाहिए.
इसे भी पढ़ें - रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल, जिलाधिकारी ने प्रभारी राजस्व लिपिक को किया निलंबित