बाराबंकी:विज्ञान का आविष्कार सोशल मीडिया पर जहां एक तरफ अच्छा है वहीं इसका बुरा पक्ष भी है. इसी बारे में देवेंद्र मिश्रा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में उत्तर प्रदेश के राज्य सूचना आयुक्त सुभाष चंद्र सिंह पहुंचे. जहां उन्होंने बच्चों से बातचीत की और खेलने, स्वस्थ रहने और पढ़ाई लिखाई पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया.
इंटरनेट और सोशल मीडिया के उपयोग पर खास बातचीत. सोशल मीडिया का उपयोग अपने ऊपर निर्भर
राज्य सूचना आयुक्त सुभाष चंद्र सिंह ने कहा कि बच्चे स्वस्थ रहें मस्त रहें और अपने अध्ययन पर विशेष ध्यान दें. विज्ञान के विषय में हम पढ़ते आए हैं कि यह वरदान भी है और अभिशाप भी है. उसी प्रकार सोशल मीडिया भी विज्ञान का एक आविष्कार है. हम इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं यह निर्भर करता है.
इसे भी पढ़ें-बाराबंकी: CAA के खिलाफ होने वाले प्रदर्शन को रोकने के लिए प्रशासन ने पार्षद के साथ की बैठक
भ्रामक नफरत से बच्चों को बचाएं
एक तरफ जहां सोशल मीडिया का लाभ पूरे विश्व को मिल रहा है वहीं दूसरी तरफ इसके नुकसान भी हैं. ज्यादातर वायरल सूचनाओं में भ्रामक नफरत फैलाने वाले और भड़काने वाले सूचनाएं होती हैं, जिससे बच्चों को बचना चाहिए.
पढ़ाई में नहीं लगता है दिल
इंटरनेट एक ऐसा माध्यम है जिसकों हम देखते हैं तो लगातार देखने का मन करता रहता है. ऐसे में एक तो हमारा स्वास्थ्य गड़बड़ हो जाता है. दूसरे मन चंचल हो जाता है और पढ़ाई में दिल नहीं लगता. इसलिए सोशल मीडिया का कम से कम प्रयोग करें तो अच्छा है. बच्चों के गार्जियन जो पढ़े लिखे हो वह सोशल मीडिया के बारे में बच्चों को जरूर बताएं. सूचनाओं के बारे में क्रास चेक करें जिससे किशोर और बालमन में भटकाव की स्थिति पैदा ना हो.
इसे भी पढ़ें-पेंशनर्स डे: सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने सरकार से की ये अनोखी मांग