बाराबंकी: जनपद में तीन दिनों से चल रही सातवीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक आर्चरी प्रतियोगिता का मंगलवार शाम को समापन हो गया. समापन मौके पर पहुंचे प्रदेश के एडीजी रूल्स एंड मैनुअल चन्द्र प्रकाश ने खिलाड़ियों के मार्च पास्ट की सलामी ली. इसके साथ ही उन्होंने फाइनल प्रतियोगिता भी देखी. डीजीपी के अनुसार पुलिसकर्मियों को तनाव मुक्त रखने के लिए खेल प्रतियोगिताएं होना जरूरी हैं.
प्रयागराज जोन विजेता घोषित
प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पुलिस की 11 टीमों से 150 पुरुष और महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में महिला वर्ग में प्रयागराज जोन विजेता और मेरठ जोन उपविजेता रही, जबकि पुरुष वर्ग में पीएसी मध्य जोन विजेता और पीएसी पूर्वी जोन उपविजेता रही.