बाराबंकी: यूपी जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह रविवार को जिले के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने नहरों की सफाई कार्य का शुभारम्भ किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि नहरों से निकलने वाली सिल्ट की नीलाम कर उसकी आमदनी से नहर सफाई के खर्च को कम किया जाएगा.
सिल्ट की नीलामी कर नहर सफाई खर्च को किया जाएगा कम: जलशक्ति मंत्री
यूपी के जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह रविवार को बारांबकी पहुंचे, जहां उन्होंने जिले में शुरू हो रही नहरों की सफाई कार्य का शुभारम्भ किया. इस दौरान उन्होंने नहरों की सफाई पर होने वाले खर्च को कम किए जाने की बात कही.
डॉ महेंद्र सिंह , जलशक्ति मंत्री
जलशक्ति मंत्री ने कहा कि
- पिछली सरकारें जहां सिल्ट सफाई के नाम पर चार-पांच सौ करोड़ रुपये रिलीज किया करती थी.
- हमारी सरकार महज 2 करोड़ में ही यह कार्य सकुशल निपटा देगी.
- नहरों से निकलने वाली सिल्ट की नीलामी की जाएगी.
- सिल्ट की नीलामी से जो आमदनी होगी, उससे नहरों की सफाई पर होने वाले खर्च को कम किया जाएगा.
- नहरों की सफाई के लिए अधिकतम मजदूरों को लगाने का आदेश दिया गया है.
- रोजगार देना सरकार की प्राथमिकता है.
पढ़ें:प्रधान और किसानों द्वारा प्रमाणित करने के बाद ही ठेकेदारों का होगा भुगतान: जलशक्ति मंत्री