बाराबंकी:योगी सरकार ने मंगलवार को अपना चौथा बजट पेश किया. वहीं अखिलेश यादव ने इस बजट को सरकार का आखिरी बजट बताते हुए टिप्पणी की. इसको लेकर सरकार के कानून मंत्री ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि ये लोकतंत्र की व्यवस्था है, सरकार पांच साल चलेगी. अखिलेश क्या लोकतंत्र की व्यवस्था बदलने वाले हैं? कानून मंत्री ने कहा कि इस बजट से अखिलेश को क्या निराशा है, वो स्पष्ट करें, मैं जवाब दूंगा. ब्रजेश पाठक ने ये बातें मंगलवार को जिला बार एसोसिएशन के एक प्रोग्राम में कही.
इस बजट में सभी का रखा गया ख्याल
कानून मंत्री ने कहा कि इस बजट में सभी का ख्याल रखा गया है और ये बजट उत्तर प्रदेश के विकास में चौगुना सहायक होगा. उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों में जो उत्तर प्रदेश की हालत जर्जर हुई थी, महज तीन वर्षों में उनकी सरकार ने तेजी से प्रगति की है.