उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Budget पर अखिलेश की टिप्पणी पर बोले कानून मंत्री, 'अखिलेश संवैधानिक प्रक्रिया बदलने वाले हैं क्या' - बाराबंकी खबर

यूपी सरकार के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि इस बजट में सभी का ख्याल रखा गया है. यह बजट यूपी के विकास में चौगुना सहायक होगा. वहीं कानून मंत्री ने अखिलेश यादव की टिप्पणी का भी जवाब दिया.

etv bharat
बजट को लेकर अखिलेश यादव की टिप्पणी पर कानून मंत्री ने दी प्रतिक्रिया.

By

Published : Feb 18, 2020, 9:26 PM IST

बाराबंकी:योगी सरकार ने मंगलवार को अपना चौथा बजट पेश किया. वहीं अखिलेश यादव ने इस बजट को सरकार का आखिरी बजट बताते हुए टिप्पणी की. इसको लेकर सरकार के कानून मंत्री ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि ये लोकतंत्र की व्यवस्था है, सरकार पांच साल चलेगी. अखिलेश क्या लोकतंत्र की व्यवस्था बदलने वाले हैं? कानून मंत्री ने कहा कि इस बजट से अखिलेश को क्या निराशा है, वो स्पष्ट करें, मैं जवाब दूंगा. ब्रजेश पाठक ने ये बातें मंगलवार को जिला बार एसोसिएशन के एक प्रोग्राम में कही.

बजट को लेकर अखिलेश यादव की टिप्पणी पर कानून मंत्री ने दी प्रतिक्रिया.

इस बजट में सभी का रखा गया ख्याल
कानून मंत्री ने कहा कि इस बजट में सभी का ख्याल रखा गया है और ये बजट उत्तर प्रदेश के विकास में चौगुना सहायक होगा. उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों में जो उत्तर प्रदेश की हालत जर्जर हुई थी, महज तीन वर्षों में उनकी सरकार ने तेजी से प्रगति की है.

इसे भी पढ़ें-UP Budget 2020: जानिए योगी सरकार के चौथे बजट में किसे क्या मिला

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा इस सरकार का आखिरी बजट बताए जाने के सवाल पर कानून मंत्री ने कहा कि ये संवैधानिक प्रक्रिया है. उनकी सरकार पांच साल चलेगी तो ये आखिरी बजट कैसे हुआ? क्या अखिलेश इस संवैधानिक प्रक्रिया को बदलने वाले हैं?

ABOUT THE AUTHOR

...view details