बाराबंकी:यूपी सरकार कोविड-19 से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी कर रही है. इसी क्रम में आज प्रदेश भर में कोविड वैक्सीन लगाने का रिहर्सल हो रहा है. इसके लिए हर जिले में 6 अस्पतालों को चुना गया है. इस प्रकिया में 3 अस्पतालों को ग्रामीण क्षेत्रों से और 3 अस्पतालों को शहरी क्षेत्रों से शामिल किया गया है.
कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर यूपी सरकार पूरी तरह से सतर्क नजर आ रही है. कोविड वैक्सीन लगाने के दौरान कोई समस्या न हो इसके लिए 15 दिन पहले ही स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है. इसी क्रम में मंगलवार को पूरे प्रदेश में इसका रिहर्सल किया जा रहा है. बाराबंकी जनपद में हो रहे रिहर्सल को देखने के लिए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह पहुंचे. स्वास्थ्य मंत्री ने हिन्द अस्पताल में ड्राई रन का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य कर्मियों को दिशा-निर्देश दिए.