बाराबंकी: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने शनिवार को जिले के दौलतपुर गांव में 'खेती की बात खेत पर' नामक कार्यक्रम में पहुंची. इस दौरान महामना ने पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त किसान रामसरन वर्मा की खेती देखने पहुंची.
उन्होंने किसान रामसरन की टमाटर, केला, आलू और मिर्च की आधुनिक खेती देखी. इस दौरान उन्होंने कहा कि गुजरात की तर्ज पर अगर किसानों को उनके उत्पाद बेचने के बाजार मिले तो किसानों को खासा लाभ हो. इस मौके पर राज्यपाल ने दूसरे किसानों को प्रोत्साहित करते हुए उन्नतशील किसान बनने की बात कही.