उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसानों के लिए डायरेक्ट मार्केट बनाएं जिलाधिकारी: राज्यपाल आनंदी बेन पटेल - बाराबंकी खबर

बाराबंकी जिले के दौलतपुर गांव में शनिवार को 'खेती की बात खेत पर' नामक कार्यक्रम में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहुंची. इस दौरान उन्होंने पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त किसान रामसरन वर्मा की खेती देखने भी पहुंची. उन्होंने कहा कि किसानों के लिए जिलाधिकारी डायरेक्ट मार्केट की व्यवस्था करें.

etv bharat
'खेती की बात खेत पर' नामक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची राज्यपाल आनंदी बेन पटेल

By

Published : Feb 15, 2020, 8:59 PM IST

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने शनिवार को जिले के दौलतपुर गांव में 'खेती की बात खेत पर' नामक कार्यक्रम में पहुंची. इस दौरान महामना ने पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त किसान रामसरन वर्मा की खेती देखने पहुंची.

'खेती की बात खेत पर' नामक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची राज्यपाल आनंदी बेन पटेल.

उन्होंने किसान रामसरन की टमाटर, केला, आलू और मिर्च की आधुनिक खेती देखी. इस दौरान उन्होंने कहा कि गुजरात की तर्ज पर अगर किसानों को उनके उत्पाद बेचने के बाजार मिले तो किसानों को खासा लाभ हो. इस मौके पर राज्यपाल ने दूसरे किसानों को प्रोत्साहित करते हुए उन्नतशील किसान बनने की बात कही.

इसे भी पढ़ें:-बाराबंकी: बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ

उन्होंने महिलाओं को भी इसके लिए आगे आने की बात कही. राज्यपाल महोदया ने कहा कि किसान जो उत्पाद करते हैं उसका बाजार नहीं मिल पा रहा. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी और कृषि विभाग को ऐसे स्थान तय कर लेने चाहिए जहां किसान अपनी फसल लेकर जाएं और वहां डायरेक्ट पब्लिक को बेच सके. किसानों के लिए डायरेक्ट मार्केट बनाएं, जिससे वे खुद अपना उत्पाद बेच सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details