उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Board की इंटर परीक्षा में बड़ी लापरवाही, छात्र को एक पेपर में गैर हाजिर दिखाकर कर दिया फेल - Student failed by being absent in a paper

बाराबंकी में UP Board की बड़ी लापरवाही सामने आई है. बोर्ड ने छात्र को एक पेपर में अनुपस्थित दिखाकर फेल कर दिया. जिससे छात्र और उसके परिजन परेशान हैं. छात्र ने अपनी उपस्थिति के साक्ष्य दिखाकर बोर्ड से परिणाम में सुधार करने की गुहार लगाई है.

छात्र को एक पेपर में गैर हाजिर दिखाकर कर दिया फेल
छात्र को एक पेपर में गैर हाजिर दिखाकर कर दिया फेल

By

Published : Apr 28, 2023, 7:53 PM IST

बाराबंकी:अब इसे यूपी बोर्ड की लापरवाही कहें या कॉलेज प्रशासन की गलती, जिसके चलते बाराबंकी में इंटरमीडिएट का एक छात्र फेल हो गया. मार्कशीट में छात्र को एक विषय मे गैर हाजिर दिखाकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने छात्र को फेल कर दिया है. जबकि छात्र ने उस विषय की परीक्षा दी थी. छात्र रिजल्ट देखने के बाद से सदमे में है. छात्र के परिजन भी परेशान हैं. परिजन परीक्षा केन्द्र से उपस्थिति का प्रमाण लेकर यूपी बोर्ड से परिणाम में सुधार किए जाने की गुहार लगा रहे हैं.

छात्र को एक पेपर में गैर हाजिर दिखाकर कर दिया फेल
दरियाबाद रेलवे स्टेशन के करीब रहने वाले ओमप्रकाश चौरसिया का पुत्र शिवम चौरसिया कस्बा दरियाबाद में स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटर कालेज में कक्षा 12 गणित वर्ग का छात्र था. बोर्ड परीक्षा के लिए उसके कॉलेज का परीक्षा केंद्र पीडी जैन इंटर कॉलेज टिकैतनगर था. जहां पर छात्र शिवम ने अपने सभी विषयों की परीक्षा दी थी. शिवम ने बताया कि उसके पेपर अच्छे हुए थे और उसे अच्छे नम्बरों से पास होने की उम्मीद थी. बीती 25 अप्रैल को जब नतीजा घोषित हुआ, तो उसने जब अपने रोल नंबर से रिजल्ट चेक किया तो उसके होश उड़ गए. क्योंकि वह (शिवम) फेल था.
छात्र की मार्कशीट

मार्कशीट डाउनलोड की तो उसे पता चला कि वह गणित विषय में अनुपस्थित है. यह देख शिवम सदमे में आ गया. जिससे उसके पिता ओमप्रकाश समेत घर के सभी लोग परेशान हो गए. पिता ओमप्रकाश के मुताबिक उन्हें अपने बेटे से तमाम उम्मीदे हैं. बेटे ने बड़ी मेहनत की थी, उसने सभी पेपर दिए थे. लेकिन न जाने किसकी गलती से उसे अनुपस्थित दिखाकर फेल कर दिया गया है. पिता ओमप्रकाश ने कॉलेज जाकर अपने बेटे की परीक्षा में उपस्थिति के साक्ष्य इकट्ठा कर बोर्ड से इस गलती के सुधार किए जाने की गुहार लगाई है.

फेल की मार्कशीट दिखाता छात्र शिवम चौरसिया
यह भी पढ़ें: बरेली सेंट्रल जेल के दो बंदियों ने 10वीं और 12वीं में प्रदेश की जेलों में किया टॉप

ABOUT THE AUTHOR

...view details