बाराबंकी : कोविड-19 के बीच यूपी बोर्ड की परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के लिए शिक्षा विभाग ने परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. मेरिट के आधार पर केंद्र बनाए जाएंगे. इसके लिए विभाग ने जिले के सभी कॉलेजों के प्रधानाचार्य को तमाम दिशा-निर्देश जारी किए हैं. केंद्रों का निर्धारण ऑनलाइन किया जाएगा. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के लिए परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में कई बदलाव किए गए हैं. इन कॉलेजों में प्रबंधक की टीम और प्रधानाचार्य के बीच विवाद होगा, उन्हें केंद्र नहीं बनाया जाएगा. पहली बार 150 बच्चों पर परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे, जबकि अभी तक 300 बच्चों पर परीक्षा केंद्र बनाए जाते थे. यही नहीं एक परीक्षार्थी के लिए कम से कम 36 वर्ग फिट या 3.34 वर्ग मीटर स्थान अनिवार्य किया गया है.
हर परीक्षार्थी के लिए 36 वर्ग फुट स्थान अनिवार्य
यूपी बोर्ड परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए शिक्षा विभाग तैयारियों में जुट गया है. कोविड को देखते हुए इस बार कई बदलाव किए गए हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन हो इसके लिए हर परीक्षार्थी के लिए 36 वर्ग फुट स्थान की सीमा तय कर दी गई है. वेब कास्टिंग की व्यवस्था पहले जैसी ही रहेगी.