बाराबंकी :कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी गुरुवार को बाराबंकी जिले की जैदपुर विधानसभा सीट के प्रत्याशी तनुज पुनिया के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. बाराबंकी पहुंचे प्रमोद तिवारी ने बीजेपी और यूपी सरकार पर निशाना साधा.
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार बेंचूराम की सरकार है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कहा था देश नहीं बिकने दूंगा, लेकिन वो खुद देश को टुकड़ों-टुकड़ों में बेंच रहे हैं. पीएम मोदी ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस का सपना, हम सभी की शान और आजादी के प्रतीक लाल किला को भी गिरवीं रख दिया है.
प्रमोद तिवारी ने कहा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव-2022 से पहले ही अपनी नैतिक हार स्वीकार कर ली है. बीजेपी बीते 5 वर्षों में अपने किए गए कार्यों, किसान, महंगाई, छुट्टा जानवर, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था को मुद्दा बनाने की बजाय चुनाव को साम्प्रदायिक बना रही है.