बाराबंकी: पिछले कई सालों से आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के जिलाध्यक्ष रहे वीरेंद्र सिंह पटेल ने पार्टी द्वारा टिकट न दिए जाने से नाराज होकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने चन्द्रशेखर की आजाद समाज पार्टी जॉइन कर ली है. इस दौरान वीरेंद्र पटेल ने आप पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह और प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह पर कई गम्भीर आरोप लगाए. उन्होंने आरोप लगाया कि संजय सिंह पैसा लेकर टिकट देने का काम करते हैं. पार्टी में सामन्तशाही हावी हो गई है. अरविंद केजरीवाल जान बूझकर इस ओर से आंखें मूंदे हैं.
तकरीबन 8 सालों से वीरेंद्र सिंह पटेल जिले में आम आदमी पार्टी के संगठन को मजबूत कर रहे थे. टिकट देने के मामले में उनके रिकमंडेशन पर कुछ टिकट भी दिए गए, लेकिन जब उनके टिकट की बात आई तो संजय सिंह ने उनका टिकट काट दिया. बाराबंकी सदर सीट (Barabanki Sadar Seat) से चुनाव लड़ने के लिए वीरेंद्र पटेल पिछले काफी समय से तैयारी में लगे हुए थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया.