बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी में कोरियर द्वारा डाक पार्सल से मंगाए गए खरबूजा एव तरबूज के कीमती बीजों को डाक पार्सल लाने वाले ड्राइवर की मिलीभगत से एक दूसरे कोरियर संचालक ने रास्ते मे चोरी कर लिया. खास बात यह रही कि चोरी का शक न हो इसलिए पैकेट से कुछ किलों बीज निकाल कर बाकी बीजों को फिर से बड़ी ही सफाई से पैकेट में पैक कर दिया गया. मामला खुला तो सभी हैरान रह गए. फिलहाल पुलिस ने डाक पार्सल लाने वाले ड्राइवर और दूसरे कोरियर संचालक समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके कब्जे से बीजों को बेचने से मिली रकम करीब 3 लाख रुपये, तरबूज और खरबूजे के खुले पैकेट बीज समेत बरामद किए गए हैं.
बताते चलें कि इंदिरानगर लखनऊ निवासी राजेश कुमार बाराबंकी में नगर कोतवाली के लखन मार्किट में कोरियर एजेंसी चलाते हैं. 05 जनवरी को सुबह 4 से 6 बजे के बीच राजेश का चालक असहद अली उर्फ पुच्ची निवासी अकबरनगर थाना महानगर लखनऊ डिलीवरी वैन से डाक पार्सल लखनऊ से बाराबंकी लेकर आया था.राजेश कुमार के कोरियर के जरिये सार्थक बीज भंडार ने सरस्वती ब्रांड का खरबूजा और तरबूज के 8 किलो बीज मंगवाए थे.
इसी तरह एग्री जंक्शन ने भी 08 किलो बीज मंगवाए थे लेकिन जब ये पार्सल राजेश के कार्यालय पहुंचे तो उनका वजन कम था. एक पार्सल में 2 किलो 700 ग्राम और दूसरे पार्सलों में 08 किलो बीज निकाल लिए गए. बीज कम होने पर राजेश का माथा ठनका. छानबीन में पता चला कि पैकेट खोलकर रास्ते मे ही कुछ बीज निकाल लिए.ड्राइवर असहद से जब उसने पूछताछ की तो उसकी जेब से दो मोबाइल नम्बर मिले जो एक दूसरे कोरियर संचालक रंजीत के थे.