बाराबंकीः जिले में देवां की तरफ जा रहा एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे की दुकानों में घुस गया. इस दौरान ट्रक ने एक बाइक सवार को भी रौंद दिया, जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई. घटना की जानकारी पर पहुंचे एएसपी ने मौके का मुआयना कर उचित कार्रवाई करने की बात कही है.
बाइक सवार की मौत
- देवां रोड परमंगलवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर दुकानों में जा घुसा.
- इस हादसे में ट्रक ने सामने से आ रहे एक बाइक सवार को भी रौंद डाला.
- अचानक हुई इस घटना के बाद मौके से ट्रक चालक फरार हो गया.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई.