उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चोरी के जेवरात और नकदी समेत दो शातिर चोर गिरफ्तार, कई वारदात को दे चुके हैं अंजाम - चोरी के जेवर और नकदी के साथ दो चोर गिरफ्तार

बाराबंकी में हाल में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने जेवरात और नकदी के साथ गिरफ्तार किया है.

चोरी के जेवरातों और नकदी समेत दो शातिर चोर गिरफ्तार
चोरी के जेवरातों और नकदी समेत दो शातिर चोर गिरफ्तार

By

Published : May 19, 2023, 8:01 PM IST

बाराबंकी:एक के बाद एक लगातार हो रही चोरियों से हरकत में आई बाराबंकी पुलिस ने शुक्रवार को दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात, चोरी की दो मोटरसाइकिलें और 57 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं. पकड़े गए चोर बहुत ही शातिर हैं. इनके विरुद्ध 12 से अधिक गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. अभियुक्तों ने हाल में कई वारदातों को अंजाम देने की बात कुबूल की है.

चोरी के जेवरातों और नकदी समेत दो शातिर चोर गिरफ्तार
अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को मैनुअल इंटेलिजेंस की मदद से थाना बदोसराय पुलिस टीम ने मुख्य रोड कसरैला डीह, नहर पटरी के पास से दो युवकों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए युवकों में से एक का नाम अदनान पुत्र बबलू खान और दूसरे का नाम अमित वर्मा पुत्र सहजराम वर्मा है. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के सोने-चांदी के जेवरात, चोरी की दो मोटरसाइकिलें, 57 हजार रुपये नकद और दो तमंचे कारतूस के साथ बरामद किए हैं. एडिशनल एसपी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों युवक बहुत ही शातिर हैं. इनमें आरोपी अदनान के विरुद्ध बाराबंकी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी, लूट और गैंगेस्टर जैसे गंभीर मामलों में दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं. वहीं, आरोपी अमित वर्मा के विरुद्ध 05 मुकदमे दर्ज हैं.
गिरफ्तार चोर


एडिशनल एसपी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवक अपने दूसरे साथियों सैफ व गांव के सुभाष मिश्रा के साथ मिलकर विभिन्न स्थानों पर मौका पाकर चोरी करने का काम करते हैं. खास बात यह कि पकड़ा गया युवक अमित वर्मा डीजे लगाने का काम करता है. आयोजन के दौरान वह रेकी करता है और फिर कुछ दिन बाद साथियों संग मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देता है. पकड़े गए युवकों ने कुछ दिन पहले सफदरगंज थाना क्षेत्र के अम्बौर गांव में कई घरों और दुकानों में और बदोसराय थानाक्षेत्र के चिरैधापुरवा गांव में चोरी की थी.

यह भी पढ़ें: BJP विधायक ने किया अनाज चोरी रैकेट का भंडाफोड़, दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details