उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो चोर धरे गए, जानिए किस अंदाज में करते थे चोरी - बाराबंकी में चोर गिरफ्तार

बाराबंकी पुलिस ने ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है, जो किसी भी फंक्शन जाकर खाना खाते थे और चोरी भी करते थे. इनके पास से जेवरात के साथ कार और नकदी मिली है.

गिरफ्तार
गिरफ्तार

By

Published : Dec 26, 2020, 9:53 PM IST

बाराबंकीः जिले की पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से चोरी की एक कार, जेवरात, एक मोबाइल और 50 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं. इनके चोरी करने का ढंग भी निराला है. किसी भी फंक्शन में ये शामिल हो जाते थे और भोजन करते थे. इसी दौरान ये चोरी की योजना बना डालते थे और मौका पाते ही चोरी कर फरार हो जाते थे.

दो शातिर चोर गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना पर शनिवार को मोहम्मदपुर खाला थाने की पुलिस ने झंझरा सूरतगंज पुल के पास से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया. इनमें से एक सीतापुर जिले के थाना रामपुर मथुरा के विशेषण निवासी राहुल है, जबकि दूसरा बाराबंकी जिले के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के कुड़ेलवा का रहने वाला कमरुद्दीन है.

चोरी करने का नया तरीका
पुलिस के मुताबिक अभियुक्तों का एक गिरोह है. गिरोह के लोग एक ट्रक पर हेल्पर और ड्राइवर का काम करते हैं. ये लोग सूरतगंज से गन्ना लोड कर ले जाते हैं और फिर ट्रक अनलोड कर उसे तौल केंद्र पर खड़ी कर देते थे. इसके बाद रात में घर जाते समय रास्ते में जो भी फंक्शन देखते थे, उसमें चुपके से शरीक हो जाते थे. भोजन करने के बाद मौका देखकर वहां से चोरी कर फरार हो जाते थे.

दो चोरियों का खुलासा
अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की कार, सोने-चांदी के जेवरात और चोरी के 50 हजार रुपये बरामद किए हुए हैं. इन्होंने 13 नवम्बर को सूरतगंज में शमीम के घर चोरी करने की बात कबूल की है. साथ ही 21 दिसम्बर को सूरतगंज निवासी नईम के घर भी चोरी करने की बात कबूल की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details