बाराबंकी:जनपद के दो शिक्षकों ने अपनी मेहनत और लगन से पीएम मोदी की मंशा को पूरा कर दिखाया है. दरअसल इन शिक्षकों ने आपदा को अवसर में बदलने का काम किया है. कोरोना काल में जब सभी तरह के शैक्षणिक संस्थान बंद हैं, ऐसे में विद्यार्थियों के ज्ञानार्जन के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग के ई-ज्ञान गंगा कार्यक्रम के लिए शैक्षणिक वीडियो निर्माण में अपना योगदान दिया है. इससे दोनों शिक्षकोंं ने विद्यार्थियों की राह आसान कर दी. वहीं आज इन शिक्षकों के लेक्चर्स दूरदर्शन पर प्रसारित हो रहे हैं.
- बाराबंकी के दो शिक्षकों के लेक्चर्स दूरदर्शन पर प्रसारित हो रहे हैं.
- दोनों शिक्षकों ने कोरोना काल में छात्रों के लिए वीडियो बनाना शुरू किया.
- शिक्षक दिवस के मौके पर इन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
- दोनों शिक्षकों ने पीएम मोदी की मंशा को पूरा कर दिखाया.
कोरोना संकट के कारण विद्यार्थियों को हो रही समस्या को देखकर नेशनल इंटर कॉलेज फतेहपुर के फिजिक्स प्रवक्ता आशीष पाठक ने अपना एक यू ट्यूब चैनल बनाया था. उन्होंने घर के एक कमरे को वर्चुअल क्लास बनाया और यहीं से चैप्टर वाइज पढ़ाना शुरू कर दिया. आशीष पाठक इस लेक्चर को रिकार्ड कर यू ट्यूब पर भी डालते थे.