बाराबंकी :पुलिस कप्तान अनुराग वत्स ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मोहद्दीपुर पुलिस चौकी पर तैनात चौकी प्रभारी समेत दो को निलंबित कर दिया है. साथ ही चौकी के सभी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. पुलिस कप्तान की इस कार्रवाई से भ्रष्ट और लापरवाह पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है.
सतरिख थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली मोहद्दीपुर पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत प्राप्त हुई थी. पुलिस चौकी के पास स्थित चकसार का जंगल है. यहां कुछ दिनों से किसी फिल्म की शूटिंग चल रही थी. बताया जाता है कि फिल्म मेकर ने इसके लिए कोई परमिशन नहीं ली थी. इसकी जानकारी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नंद हौसला व आरक्षी नवनीत कुमार को थी. इन लोगों ने फिल्म मेकर से अनुचित लाभ लेकर उसको फिल्म की शूटिंग करने दी.