उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार में लिप्त चौकी प्रभारी समेत दो निलंबित, अन्य पुलिसकर्मी लाइन हाजिर - बाराबंकी की खबरें

बाराबंकी जिले में पुलिस कप्तान अनुराग वत्स ने फिल्म निर्देशक से वसूली के मामले में मोहद्दीपुर पुलिस चौकी पर तैनात चौकी प्रभारी समेत दो को निलंबित कर दिया है. साथ ही पूरी पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है.

etv bharat
मोहद्दीपुर पुलिस चौकी

By

Published : Apr 26, 2022, 10:18 PM IST

बाराबंकी :पुलिस कप्तान अनुराग वत्स ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मोहद्दीपुर पुलिस चौकी पर तैनात चौकी प्रभारी समेत दो को निलंबित कर दिया है. साथ ही चौकी के सभी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. पुलिस कप्तान की इस कार्रवाई से भ्रष्ट और लापरवाह पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है.

सतरिख थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली मोहद्दीपुर पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत प्राप्त हुई थी. पुलिस चौकी के पास स्थित चकसार का जंगल है. यहां कुछ दिनों से किसी फिल्म की शूटिंग चल रही थी. बताया जाता है कि फिल्म मेकर ने इसके लिए कोई परमिशन नहीं ली थी. इसकी जानकारी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नंद हौसला व आरक्षी नवनीत कुमार को थी. इन लोगों ने फिल्म मेकर से अनुचित लाभ लेकर उसको फिल्म की शूटिंग करने दी.

पढ़ेंः महिला दारोगा की खुदकुशी मामले में पुलिस ने उठाया पर्दा

देर रात तक होती इस शूटिंग की शिकायत किसी ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से कर दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान अनुराग वत्स ने पूरे प्रकरण की जांच सीओ सदर नवीन कुमार को सौंपी. जांच में कथित आरोपों की पुष्टि हुई जिसके बाद पुलिस कप्तान ने चौकी प्रभारी नंद हौसला और आरक्षी नवनीत कुमार को निलंबित कर दिया. साथ ही चौकी पर तैनात अन्य पुलिसकर्मियों मुख्य आरक्षी अनिल कुमार शुक्ल, आरक्षी संतोष कुमार, आरक्षी राममोहन और आरक्षी अमित कुमार को लाइन हाजिर कर दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details