बाराबंकी: फतेहपुर कोतवाली में दर्ज गैंगस्टर के मामले में दो तस्करों की लाखों की संपत्ति जब्त कर ली गई है. इन तस्करों पर प्रतिबंधित मवेशियों के मांस की तस्करी करने का आरोप है. इस मामले में तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना समेत दो आरोपियों पर कार्रवाई हुई है. शनिवार को जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने करीब 43 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त किया है.
बता दें कि शनिवार को तहसीलदार राहुल सिंह के नेतृत्व में फतेहपुर पुलिस के साथ 5 थानों की पुलिस फोर्स नाला पार दक्षिणी निवासी रईस के मकान पहुंची. पुलिस ने यहां मुनादी कराने के बाद आरोपी के दो मकान और स्कूटी जब्त कर लिया. इसके बाद जब्त संपत्ति को तहसीलदार के सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस टीम ने मसौली थाना क्षेत्र के बड़ा गांव निवासी उस्मान की तस्करी के जरिए अर्जित संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की.