उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: जमीन विवाद में जमकर मारपीट, 1 की मौत, 6 घायल

यूपी के बाराबंकी में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. जिसमें एक की मौत हो गयी और 6 लोग घायल हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गयी है.

बाराबंकी के पुलिस कप्तान डॉ. अरविंद चतुर्वेदी.
बाराबंकी के पुलिस कप्तान डॉ. अरविंद चतुर्वेदी.

By

Published : May 6, 2020, 11:52 AM IST

बाराबंकी: जिले के बदोसराय कोतवाली क्षेत्र के गांव किंतूर में जमीन को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. दो पट्टीदारों में लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से हमला किया गया. इस मारपीट में दोनों पक्षों के 7 लोग घायल हो गए. मामले की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को आनन-फानन में ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया. लेकिन ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

जानकारी देते पुलिस कप्तान डॉ. अरविंद चतुर्वेदी.

दरअसल, बदोसराय कोतवाली क्षेत्र के किंतूर गांव के रहने वाले दिनेश और धर्मेंद्र के बीच काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी क्रम में मंगलवार को सूबेदार यादव के घर के पास धर्मेंद्र पक्ष के लोग मिट्टी डाल रहे थे. सूबेदार ने उन्हें ऐसा करने से मना किया तो दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से लाठियां और धारदार हथियार निकल आये. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई.

इस मारपीट में एक पक्ष के दिनेश, सूबेदार, पूजा, राजू और बीरेश घायल हो गए जबकि दूसरे पक्ष के धर्मेंद्र, मिश्रीलाल और रमापति घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया. जहां गम्भीर रूप से घायल दिनेश को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया. लेकिन ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. फिलहाल दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पुलिस कार्रवाई करने में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details