बाराबंकीःजिले में मामूली विवाद में दो पक्षो में जमकर मारपीट हुई. जिसमें भीम आर्मी जिलाध्यक्ष समेत छह लोग घायल हो गए. भीम आर्मी जिलाध्यक्ष और एक अन्य की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं दूसरे पक्ष से एक महिला समेत दो लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कर 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
दोनों पक्षों में चले लाठी-डंडे
फतेहपुर कोतवाली के नहरवल गांव में 27 फरवरी से 3 मार्च तक बौद्ध कथा का आयोजन चल रहा था. बुधवार रात कथा का समापन था. इसी दौरान करीब साढ़े 10 बजे मामूली विवाद को लेकर यहां दो पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. जमकर लाठी डंडे चले. एक पक्ष के संजय कुमार का आरोप है कि 10-12 लोग असलहे से लैस होकर आए और आयोजन स्थल के पंडाल के बगल में आग जलाने लगे.
मामूली विवाद पर दो पक्षों में मारपीट, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष समेत छह घायल - बाराबंकी में मामूली विवाद पर मारपीट
यूपी के बाराबंकी में मामूली विवाद में दो पक्षो में जमकर मारपीट हुई. जिसमें भीम आर्मी जिलाध्यक्ष समेत छह लोग घायल हो गए. पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कर 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
धार हथियार से हमला करने का आरोप
इसका विरोध करते हुए इन्द्रबहादुर ने कहा कि यहां पर आग न जलाओ नही तो पंडाल जल जाएगा. इस पर विपक्षी लामबंद होकर इंद्र बहादुर को मारने लगे. शोर होने लालता, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष शिव करन, शिव बरन समेत कई लोग पहुंचे तो इन पर भी हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसमें सभी लोग घायल हो गए.
दो की हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी फतेहपुर पहुंचाया. लालता और भीम आर्मी जिलाध्यक्ष शिव बरन की हालत गम्भीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस ने संजय कुमार की तहरीर पर 18 नामजद और 07 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
20 लोगों पर दर्ज कराया मुकदमा
जबकि दूसरे पक्ष के वादी मोहित ने आरोप लगाया कि उसका भाई सूचित कथा में गया था और कुर्सी पर बैठ गया. इस पर इंद्र बहादुर ने उसको गालियां देनी शुरू कर दी, विरोध करने पर उसे पीटने लगे. यही नही विपक्षी ने उसके घर पर हमला बोल दिया और विमलेश और उसकी मां श्री देवी को मारकर घायल कर दिया. मोहित की तहरीर पर पुलिस ने 19 नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
पांच लोगों को किया गिरफ्तार
सीओ फतेहपुर योगेंद्र कुमार ने बताया कि दो पक्षो में मारपीट हुई थी.घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है. मामले में मुकदमा दर्ज कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वैधानिक कार्यवाई की जा रही है.