बाराबंकी:हाइवे पर आए सांड को बचाने के चक्कर में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. इस घटला में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 लोग बुरी तरह घायल हो गए. आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. हादसे के शिकार लोग सिख समुदाय के हैं. वे आगरा के गुरु का ताल गुरुद्वारा के रहने वाले हैं.
बाराबंकी: सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, 6 घायल - सफदरगंज थाना क्षेत्र
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में हाइवे पर हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
बाराबंकी में सड़क हादसे में दो की मौत.
ये भी पढ़ें: बाराबंकी: 15 साल बाद भी एकेटीयू को नहीं मिली उसकी जमीन, भूमाफिया ने कर रखा है कब्जा
ट्रक के पीछे श्रद्धालुओं से भरी लारी आ रही थी. ट्रक के अनियंत्रित होते ही लारी भी अनियंत्रित होकर पलट गई. अचानक हुए इस हादसे से किसी को संभलने का मौका नहीं मिला. गाड़ी में तकरीबन 20 लोग सवार थे, जो आजमगढ़ में कोई प्रोग्राम करके आगरा लौट रहे थे.
Last Updated : Dec 8, 2019, 7:29 PM IST