उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, 6 घायल - सफदरगंज थाना क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में हाइवे पर हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

etv bharat
बाराबंकी में सड़क हादसे में दो की मौत.

By

Published : Dec 8, 2019, 7:04 PM IST

Updated : Dec 8, 2019, 7:29 PM IST

बाराबंकी:हाइवे पर आए सांड को बचाने के चक्कर में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. इस घटला में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 लोग बुरी तरह घायल हो गए. आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. हादसे के शिकार लोग सिख समुदाय के हैं. वे आगरा के गुरु का ताल गुरुद्वारा के रहने वाले हैं.

हादसे की जानकारी देता प्रत्यक्षदर्शी.
लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर सफदरगंज थाना क्षेत्र के रसौली के पास रविवार को सड़क पर अचानक एक सांड आ गया. सड़क पर सांड देखकर लखनऊ की ओर से आ रही एक कार उसको बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पास कर गई. इसी समय अयोध्या की तरफ से एक ट्रक आ रहा था, उसने कार को बचाने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें: बाराबंकी: 15 साल बाद भी एकेटीयू को नहीं मिली उसकी जमीन, भूमाफिया ने कर रखा है कब्जा

ट्रक के पीछे श्रद्धालुओं से भरी लारी आ रही थी. ट्रक के अनियंत्रित होते ही लारी भी अनियंत्रित होकर पलट गई. अचानक हुए इस हादसे से किसी को संभलने का मौका नहीं मिला. गाड़ी में तकरीबन 20 लोग सवार थे, जो आजमगढ़ में कोई प्रोग्राम करके आगरा लौट रहे थे.

Last Updated : Dec 8, 2019, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details