बाराबंकी: नगर कोतवाली क्षेत्र में हैदरगढ़ रोड स्थित सतोखर तालाब के पास दो नवजात बच्चों का शव मिला. शव मिलने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक ने मामले की सघन जांच करने की बात कही है.
आसपास मौजूद हैं तीन नर्सिंग होम
- हैदरगढ़ रोड स्थित सतोखर तालाब में सोमवार को दो नवजात बच्चों का शव मिला.
- जहां इन नवजात बच्चों का शव बरामद हुआ, उसी के आसपास तीन निजी नर्सिंग होम हैं.
- अंदाजा यह भी लगाया जा रहा है कि इन बच्चों के शवों का सम्बन्ध यहां से हो सकता है.