उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: तालाब में मिला दो नवजात बच्चों का शव, जांच में जुटी पुलिस - नवजात बच्चों का शव

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक तालाब में दो नवजात बच्चों का शव मिला है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करने की बात कही है.

etv bharat
तालाब में मिला बच्चों का शव.

By

Published : Jan 27, 2020, 10:03 PM IST

बाराबंकी: नगर कोतवाली क्षेत्र में हैदरगढ़ रोड स्थित सतोखर तालाब के पास दो नवजात बच्चों का शव मिला. शव मिलने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक ने मामले की सघन जांच करने की बात कही है.

तालाब में मिला बच्चों का शव.

आसपास मौजूद हैं तीन नर्सिंग होम

  • हैदरगढ़ रोड स्थित सतोखर तालाब में सोमवार को दो नवजात बच्चों का शव मिला.
  • जहां इन नवजात बच्चों का शव बरामद हुआ, उसी के आसपास तीन निजी नर्सिंग होम हैं.
  • अंदाजा यह भी लगाया जा रहा है कि इन बच्चों के शवों का सम्बन्ध यहां से हो सकता है.

इसे भी पढ़ें-बलिया: गंगा यात्रा की महाआरती में शामिल हुईं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

किसी स्थानीय नागरिक द्वारा यह सूचना दी गई कि सतोखर तालाब में दो नवजात बच्चों के शव दिखाई दे रहे हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर जांच शुरू कर दी है. जांच में उन अस्पतालों को भी लाया जाएगा, जो आसपास संचालित हो रहे हैं. किसी प्रकार की तहरीर नहीं आई है.
-अरविंद चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details