बाराबंकी: जिले की पुलिस नेअवैध मार्फिन की तस्करी करने वाले दो नेपाली तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से तीन सौ ग्राम अवैध मार्फिन बरामद की गई है. जांच में इनके पास से नेपाल सरकार द्वारा जारी किए गए नागरिकता प्रमाण पत्र भी मिले हैं. बाराबंकी पुलिस यहां के टिकरा गांव से अवैध मार्फिन की तस्करी कर नेपाल ले जाने वाले इन तस्करों की नेटवर्किंग चेन को खंगालने में जुट गई है.
बताते चलें कि स्वॉट टीम और जैदपुर थाने की पुलिस ने शनिवार को जैदपुर थाने के वैशपुर तिराहे की ओर दो मोटरसाइकिलों पर सवार 4 व्यक्ति आते दिखाई दिए. करीब आये तो पुलिस टीम को देखकर भागने लगे. पुलिस टीम ने इनका पीछा किया और दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि बाइक चला रहे दो युवक भागने में कामयाब रहे. पकड़े गए युवकों से पूछताछ हुई तो एक ने अपना नाम माधव आचार्य और दूसरे ने अपना नाम मेराज अहमद खां बताया. तलाशी में दोनों के पास से डेढ़-डेढ़ सौ ग्राम अवैध मार्फिन बरामद हुई. माधव आचार्य के पास से नेपाल सरकार गृह मंत्रालय द्वारा जारी नागरिकता प्रमाण पत्र, कारपोरेशन बैंक का रुपे डेबिट कार्ड और 1820 रुपये बरामद हुए.