बाराबंकी: लखनऊ के नगराम से देवां शरीफ जा रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में सोमवार देर शाम सामने से आ रही एक प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रॉली में सवार 14 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए, जबकि दो घायलों की मौत हो गई. हादसे के बाद कोहराम मच गया. आनन फानन में घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
बता दें, हर वर्ष कार्तिक के महीने में बाराबंकी के देवां स्थित महान सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के पिता कुर्बान अली शाह की याद में मेला लगता है. देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु देवां मेला आते हैं. करीब दस दिन तक ये मेला चलता है. पिछले वर्ष कोरोना के चलते मेले का आयोजन नहीं हुआ था. इस बार भी मेले का सरकारी तौर पर आयोजन नहीं होना था, लेकिन कोरोना में मिली ढील के चलते तमाम श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.
बाराबंकी सड़क हादसे की जानकारी. लखनऊ के समेसी नगराम से एक ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर तकरीबन 20-25 लोग मेला जा रहे थे. इस ट्रॉली पर समेसी गांव के अलावा आसपास गांव के लोग भी मौजूद थे. ट्रैक्टर जैसे ही सीएचसी देवां के करीब पहुंचा, सामने से एक तेज रफ्तार से आ रही वॉल्वो बस ने इसमें टक्कर मार दी. इस ट्रैक्टर के पीछे भी एक दूसरा ट्रैक्टर था. बस की टक्कर के बाद पीछे वाले ट्रैक्टर से भी टकरा गई और ट्राली बीच मे फंस गई. हादसे के बाद कोहराम मच गया. इस हादसे में 14 लोग बुरी तरह घायल हो गए, जबकि दो की मौत हो गई. मरने वालों में 25 वर्षीय समस्तीपुर टीकर थाना निगोहा जनपद लखनऊ निवासी दयालु और दूसरे युवक का नाम सुभाष है.
इसे भी पढ़ें-पिकअप-ऑटो की टक्कर में रेलकर्मी की मौत, परिजनों में कोहराम
हादसे की जानकारी पर एडिशनल एसपी डॉ. अवधेश समेत तमाम पुलिसकर्मी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों के तुरंत इलाज के निर्देश दिए. एडिशनल एसपी ने बताया कि घायलों में ज्यादातर लोग ट्रैक्टर के हैं. कुछ लोग बस के भी घायल हुए हैं.