उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खड़े ट्रक से टकराई रोडवेज बस, दो लड़कियों की मौत, 17 घायल

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक सड़क हादसे में दो लड़कियों की मौत हो गई. जबकि 12 से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हो गए. घटना उस वक्त हुई, जब एक रोडवेज बस लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर अनियंत्रित होकर एक खड़े ट्रक में घुस गई.

road accident in barabanki
बाराबंकी में सड़क दुर्घटना.

By

Published : Dec 16, 2020, 10:42 PM IST

Updated : Dec 17, 2020, 6:59 AM IST

बाराबंकी :लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर एक खड़े ट्रक में घुस गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए. इससे बस में सवार दो लड़कियों की मौत हो गई. जबकि 17 लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां 8 लोगों की हालत नाजुक देख उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया.

सड़क दुर्घटना में दो बच्चियों की मौत.

क्या है पूरा मामला
अंबेडकरनगर जिले से सवारियां लेकर मंगलवार शाम को अकबरपुर लोहिया ग्रामीण सेवा डिपो की रोडवेज बस संख्या यूपी टी 5813 लखनऊ जा रही थी. बीती मध्यरात्रि करीब साढ़े बारह बजे बस जैसे ही लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर सफदरगंज थाना क्षेत्र के लक्षबर बजहा गांव को पार किया, तभी बस अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे खड़े ट्रक में घुस गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का आधा हिस्सा ट्रक में समा गया. अचानक हुए इस हादसे से बस में चीख पुकार मच गई.

रेस्क्यू करने में पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत
बस सवारियों से भरी थी और ट्रक में जा घुसी थी. लिहाजा सूचना पर पहुंची पुलिस को रेस्क्यू करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने एम्बुलेंस के जरिए घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. इस दुर्घटना में दो लड़कियों की मौत हो गई. इसमें अंबेडकर नगर के आलापुर थाने के चोहौडा निवासी हारून की 22 वर्षीय पुत्री नूरसबा और दूसरी दसेरा महमदपुर निवासी मोहहम्मद अली की साढ़े पांच साल की बेटी आलिया शामिल है. जबकि आलिया की मां रुखसाना की हालत नाजुक है. नूरसबा और आलिया मौसेरी बहने हैं. ये दोनों रुखसाना के साथ दिल्ली जा रहीं थी.

चालक पर नशे में होने का आरोप
बस सवारियों से भरी थी. पीड़ितों का आरोप है कि चालक नशे में था. उसी की लापरवाही से ये हादसा हुआ, जिसमें 17 लोग घायल हो गए. 08 घायलों की हालत नाजुक देख उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया.

5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता
हादसे के बाद रोडवेज के अधिकारियों ने मृतक लड़कियों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की बात कही.

Last Updated : Dec 17, 2020, 6:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details