उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

2 इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार, तमंचा-कारतूस बरामद - up police

बाराबंकी के कुर्सी थाना पुलिस और फतेहपुर थाना पुलिस ने 5-5 हजार के दो इनामी गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से एक अदद तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.

पुलिस की गिरफ्त में इनामी बदमाश.
पुलिस की गिरफ्त में इनामी बदमाश.

By

Published : Dec 6, 2020, 7:12 PM IST

Updated : Dec 6, 2020, 7:35 PM IST

बाराबंकी:जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत बाराबंकी पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो शातिर बदमाशों को को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अपराधियों के ऊपर 5-5 हजार रुपये पुरस्कार घोषित था. पकड़े गए दोनों शातिर अपराधी गैर जनपदों के हैं, जो बाराबंकी में भी अपनी आपराधिक गतिविधियां संचालित कर रहे थे.

फतेहपुर थाने की पुलिस की गिरफ्त में इनामी बदमाश.
गैंगेस्टर्स के खिलाफ शुरू हुआ अभियानकुर्सी थाने की पुलिस ने रविवार को उमरा तिराहे से पांच हजार के इनमिया अपराधी धर्मेंद्र पुत्र स्वर्गीय ब्रजलाल निवासी मुतक्कीपुर थाना मंडियांव जिला लखनऊ को दोपहर के वक्त गिरफ्तार कर लिया. कुर्सी थाने की पुलिस को गैंगेस्टर एक्ट में धर्मेंद्र की तलाश थी. पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से एक अदद तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक धर्मेंद्र एक शातिर अपराधी है. इसके विरुद्ध बाराबंकी जिले में चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट के आधा दर्जन आपराधिक मामले पंजीकृत हैं. आपराधिक गतिविधियों के चलते इसके ऊपर गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया था.उधर एक दूसरे मामले में फतेहपुर थाने की पुलिस ने कसियापुर तिराहे से पांच हजार के इनामी अपराधी नदीम पुत्र कलीम निवासी मोहल्ला अचाकापुर कस्बा पैंतेपुर थाना महमूदाबाद जिला सीतापुर को रविवार को करीब 10 बजे गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक ये एक शातिर बदमाश है. जिसके खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम समेत गैंगेस्टर के मामले मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में दर्ज हैं.
Last Updated : Dec 6, 2020, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details