बाराबंकी: जिले में लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाई-वे पर एक सड़क हादसा हो गया. इसमें एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दस लोग घायल हो गए. घटना उस वक्त हुई जब चालक मजदूरों से भरी ट्रेवलर गाड़ी को पीछे कर रहा था. उसी समय एक तेज रफ्तार से गुजर रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. ट्रेवलर में तकरीबन 20 लोग सवार थे. ये लोग बिहार से मजदूरी करने पंजाब जा रहे थे.
बिहार के बांका जिले से एक ट्रेवलर गाड़ी से 20 लोग मजदूरी करने पंजाब के जालंधर निवासी जसपाल की फैक्ट्री जा रहे थे. बीती रात यह गाड़ी बाराबंकी के रामसनेही घाट थाने के लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाई-वे पर स्थित नारायण ढाबा पहुंची. गाड़ी में सवार मजदूरों ने यहां खाना खाया. इसके बाद यहीं पर ये लोग सो गए. सुबह ये मजदूर जाने के लिए गाड़ी में सवार हो गए. चालक गाड़ी बैक कर उसे सड़क पर लाने की कोशिश कर रहा था, तभी पीछे से एक तेज रफ्तार से आ रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दी.
बाराबंकी: बिहार से मजदूरों को लेकर पंजाब जा रही ट्रेवलर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत
यूपी के बाराबंकी में बिहार से मजदूरों को लेकर पंजाब जा रही ट्रेवलर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत गई, जबकि दस से अधिक लोग घायल हो गए.
सड़क दुर्घटना में दो की मौत.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दस लोग घायल हो गए. हादसे के बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया. आनन-फानन में घायलों को पहले सीएचसी रामसनेही घाट और फिर वहां से जिला अस्पताल पहुंचाया गया. मरने वालों में एक महिला औरी देवी पत्नी स्वर्गीय गनिया उम्र 50 वर्ष और जोगी विन्द पुत्र गजोबिंद उम्र 55 वर्ष हैं. उधर घटना के बाद रोडवेज चालक बस समेत फरार हो गया.