बाराबंकी:जिले के दरियाबाद थाना क्षेत्र के शारदा सहायक नहर से दो दिनों में दो लाशें बरामद हुई हैं, जिनकी पहचान नहीं हो सकी है. सोमवार शाम को एक लाश बरामद की गई थी, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई थी. वहीं आज भी एक शव नहर में तैरता मिला.
बाराबंकी: शारदा सहायक नहर से दो दिन में मिले दो शव
बाराबंकी जिले दरियाबाद थाना क्षेत्र में शारदा सहायक नहर में लगातार दो दिनों के अंदर दो लाशें बरामद हुई हैं, लेकिन उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है. दरियाबाद एसआई चंद्रहास मिश्र ने बताया कि कल जो लाश निकाली गई थी उसकी भी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पोस्टमार्टम के लिए उसको भेज दिया गया है.
बता दें कि शारदा सहायक नहर सीतापुर होते हुए बाराबंकी में प्रवेश करती है और फिर फैजाबाद में जाती है. इसी का फायदा उठाते हुए अपराधी लगातार अपराध करके लाश को ठिकाने लगाने के लिए इस नहर का प्रयोग करते हैं. जिससे लाश की पहचान ना हो सके और अपराधी बच सकें. इस मामले में दरियाबाद एसआई चंद्रहास मिश्र ने बताया कि कल जो लाश निकाली गईं थीं उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आज भी एक अज्ञात शव मिला है. जिसकी शिनाख्त की जा रही है.
वहीं किसान क्रांति दल के प्रदेश अध्यक्ष रामजी तिवारी ने बताया की शारदा कैनाल लगातार अपराधियों के लिए एक वरदान साबित हो रही है क्योंकि अपराध करके लाश को ठिकाने लगाने का काम अपराधी इसी नहर में करते हैं. लगातार दो दिनों से इस नहर में एक-एक करके लाश बहती हुई देखी जा रही है. कल पुलिस प्रशासन ने एक लाश निकलवाया जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है और दूसरी लाश आज फिर देखी गई है. उत्तर प्रदेश सरकार कि लाचार कार्यप्रणाली की वजह से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.