उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्कूल के लिए निकली दो चचेरी बहनें लापता, सड़क किनारे मिली ड्रेस और बैग - बाराबंकी में छात्राएं गायब

बाराबंकी में स्कूल के लिए निकलीं दो चचेरी बहनें रास्ते से गायब हो गईं. दोनों चचेरी बहनें कक्षा 8 और 9 में पढ़ती हैं.

etv bharat
स्कूल के लिए निकली दो चचेरी बहनें लापता

By

Published : Oct 3, 2022, 7:48 PM IST

बाराबंकीःजनपद के जैदपुर थाना (zaidpur police station) क्षेत्र में स्कूल के लिए निकली दो चचेरी बहनें संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं. दोनों छात्राएं एक ही स्कूल में पढ़ती हैं. सड़क किनारे दोनों बहनों के कपड़े, साइकिल और बैग पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि जैदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली दो चचेरी बहनें कक्षा 8 और 9 में पढ़ती हैं. दोनों सोमवार की सुबह साइकिल से स्कूल के लिए निकली थी. इस बीच जोगनिया डीह गांव के नजदीक सड़क किनारे झाड़ियों के पास साइकिल, स्कूली बैग, टाइबेल्ट और कपड़े पड़े देख उधर से गुजर रहे लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ड्रेस और किताबों में लिखे नाम के आधार पर मामले की जानकारी परिजनों को दी.

यह भी पढ़ें-सेल्फी ले रही किशोरी के बाल जनरेटर के पंखे में फंसे, सिर की चमड़ी तक निकल गई


सूचना पर पुलिस कप्तान समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गए. उन्होंने बालिकाओं के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. पुलिस कप्तान अनुराग वत्स ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर बालिकाओं की तलाश में क्राइम ब्रांच,स्वाट टीम,सर्विलांस टीम समेत चार टीमें लगाई गई हैं.

यह भी पढ़ें- लूट के प्रयास में असंतुलित होकर गिरी बाइक, दो महिलाएं घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details