उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भैंस चराने गए दो सगे भाइयों की नदी में डूबकर मौत - barabanki news

यूपी के बाराबंकी जिले में नदी में डूबने से 2 सगे भाइयों की मौत हो गई. दोनों भाई भैंस निकालने नदी में उतरे थे. इस दौरान तेज बहाव में दोनों डूब गए. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शवों को पानी से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कोतवाली मोहम्मदापुर.
कोतवाली मोहम्मदापुर.

By

Published : May 15, 2021, 5:10 AM IST

बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी में दो सगे भाइयों की नदी में डूबकर मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे से इलाके में कोहराम मचा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाल कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

भैंस को निकालने नदी में उतरे किशोर नदी में डूबे
मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के तुरकौली गांव के रहने वाले अमरिंदर सिंह के दो पुत्र 14 वर्षीय राज सिंह और 10 वर्षीय महेंद्र सिंह शुक्रवार शाम भैंस चराने गए थे. दोनों किशोर केतुर कोली गांव के समीप केन नदी के किनारे भैंस लेकर पहुंचे. इसी बीच भैंस नदी में चली गई .दोनों भाई भैंस को बाहर निकालने के लिए नदी में उतर गए और गहरे पानी मे चले गए. तेज बहाव और गहरा पानी होने के चलते दोनों भाई डूबने लगे. लड़कों को डूबता देख ग्रामीण चिल्लाए और कुछ लोग उन्हें बचाने दौड़े लेकिन जब तक ग्रामीण उन्हें बचाने का प्रयास करते दोनों भाई डूब गए.

हादसे से इलाके में कोहराम
इस घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया. परिजनों की तो दुनिया उजड़ गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला. थानाध्यक्ष मोहम्मदपुर खाला वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि सूचना पर पहुंचकर शवों को बाहर निकाल लिया गया है और उनका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

इसे भी पढें-तिलक समारोह से लौट रही कार शारदा नहर में गिरी, चार की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details