उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नहाने गए दो फुफेरे भाई नहर में डूबे, मचा कोहराम - बाराबंकी ताजा खबर

बाराबंकी के जैदपुर थाना क्षेत्र के पाटमऊ गांव में नहाने गए दो फुफेरे भाई नहर में डूब गए. दोस्तों को डूबते देख साथ के बच्चे चीखते हुए गांव पहुंचे और उनके घर वालों को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने नहर में जाल डलाकर ग्रामीणों की मदद से बच्चों के शवों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं एक बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है.

नहाने गए दो फुफेरे भाई नहर में डूबे
नहाने गए दो फुफेरे भाई नहर में डूबे

By

Published : Jul 7, 2021, 11:48 PM IST

बाराबंकी:जिले के जैदपुर थाना क्षेत्र के पाटमऊ गांव में परिजनों के साथ खेत गए बच्चे खेलते-खेलते पास से गुजरी एक नहर में नहाने लगे और देखते ही देखते तेज बहाव वाली नहर में डूब गए. दोस्तों को डूबते देख साथ के बच्चे चीखते हुए गांव पहुंचे और उनके घर वालों को सूचना दी. लेकिन जब तक घर वाले वहां पहुंचते बच्चे डूब चुके थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने नहर में जाल डलाकर ग्रामीणों की मदद से बच्चों के शवों की तलाश शुरू कर दी है. घण्टों मशक्कत के बाद काफी दूरी पर एक शव बरामद हुआ, जबकि दूसरे बच्चे के शव की तलाश की जा रही है.

नहाते समय नहर में डूबे दो बच्चे
मामला जिले के जैदपुर थाना क्षेत्र के पाटमऊ गांव का है. यहां के रहने वाले मुश्तकीम और उसके परिवार के लोग बुधवार को दोपहर बाद गांव के किनारे बटाई पर धान लगाने गए थे. साथ मे इनके बच्चे भी गए थे. जिसमें मुश्तकीम का 06 वर्षीय बेटा फैसल और मुश्तकीम के बहनोई अमर शहीद उर्फ मंगल का बेटा अनमोल भी था. घर के लोग धान लगाने का काम करने लगे और बच्चे खेत के पास ही खेलने लगे. गांव के किनारे से शारदा सहायक नहर की शाखा गुजरी है. उमस भरी गर्मी से परेशान बच्चे खेलते-खेलते नहर तक आ गए और उसमें नहाने लगे. तेज बहाव के चलते फैसल गहरे पानी मे चला गया और डूबने लगा. उसे डूबता देख अनमोल उसे बचाने लगा, लेकिन वो भी गहरे पानी मे चला गया. देखते ही देखते दोनों बच्चे गहरे पानी मे समा गए और डूब गए. बाकी के दो बच्चे चीखते चिल्लाते गांव पहुंचे और ये खबर दी तो कोहराम मच गया. आनन-फानन परिजन नहर की ओर दौड़ पड़े और अपने बच्चों को तलाश करने लगे.

इसे भी पढ़ें-बाराबंकी: चुनावी रंजिश में दबंगों ने युवक को मारी गोली, लखनऊ रेफर

पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से जाल डालकर शुरू की तलाश
सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत नहर में जाल डलवाया और ग्रामीणों की मदद से बच्चों के शवों की तलाश शुरू कर दी. घंटों मशक्कत के बाद काफी दूरी पर एक बच्चे अनमोल का शव बरामद हो सका, जबकि दूसरे बच्चे की तलाश की जा रही है. कोतवाल धर्मेंद्र रघुवंशी ने बताया कि एक बच्चे के शव को बरामद कर लिया गया है. जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details