बाराबंकी:पुलिस ने उम्रदराज अविवाहित लोगों को शादी का झांसा देकर उनसे लाखों रुपये ऐंठने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. हैरान कर देने वाला यह खुलासा उस वक्त हुआ जब एक पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को इस गोरखधंधर की खबर दी. जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने इन लोगों को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया.
- जिले की पुलिस ने शादी का झांसा देकर लोगों के साथ ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है.
- पुलिस ने ठगी करने वाले गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
- बिहार के मुंगेर जिले के रहने वाले युवक का नाम रूदल है और युवती भी वहीं की रहने वाली है.
- ये लोग उम्रदराज अविवाहित लोगों को शादी कराने का झांसा देते थे और उनसे लाखों रुपये ऐंठकर चंपत हो जाते थे.
कैसे करते थे ठगी
ये लोग जिले के किसी महंगे होटल में रुकते थे. आरोपी रुदल स्थानीय लोगों की मदद से उस अविवाहित व्यक्ति की तलाश करता था, जिसकी उम्र ज्यादा हो और वह शादी करना चाहता हो. फिर रूदल उस व्यक्ति से मिलता था और उसको सजी-धजी लड़की दिखाई जाती थी. शादी के लिए लालायित व्यक्ति लड़की देखकर तुरन्त राजी हो जाता था. डील फाइनल होने पर उस अविवाहित व्यक्ति से रुपए खाते में डालने के लिये कहा जाता था. खाते में रुपए ट्रांसफर होने के बाद जब अविवाहित व्यक्ति रुदल से संपर्क करने की कोशिश करता, तब तक ये लोग रफूचक्कर हो चुके होते थे. खुलासे में यह बात सामने आई है कि करीब 80 हजार से डेढ़ लाख रुपयों की डील होती थी.