उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: LPG सिलेंडर से लदा ट्रक पलटा, किया गया रूट डायवर्जन - एलपीजी सिलेंडर

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में लखनऊ से अयोध्या जा रहा एलपीजी सिलेंडर से लदा ट्रक पलट गया. ट्रक पलटने के कारण ऑयल टैंक फट गया. हालांकि बारिश होने के कारण किसी भी तरह की आग नहीं लग सकी. मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन किया.

बाराबंकी.

By

Published : Jul 12, 2019, 8:04 AM IST

बाराबंकी:लखनऊ-अयोध्या एनएच-28 पर बाराबंकी के नजदीक लखनऊ पब्लिक स्कूल के सामने भारत गैस का एलपीजी घरेलू सिलेंडर से लदा हुआ ट्रक पलट गया. तेज रफ्तार के कारण डिवाइडर से टकराकर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इससे ट्रक का ऑयल टैंक फट गया. मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन किया. फिलहाल एहतियात के तौर पर दोनों तरफ 500 मीटर के दायरे में हाईवे को ब्लॉक कर दिया गया है.

मामले की जानकारी देते एडिशनल एसपी आरएस गौतम.

क्या है पूरा मामला

  • गैस सिलेंडर से लदा भारत गैस का यह ट्रक लखनऊ के गुडंबा से चलकर अयोध्या की तरफ नेशनल हाईवे 28 से जा रहा था.
  • यह ट्रक लखनऊ पब्लिक स्कूल बाराबंकी के नजदीक हाईवे के डिवाइडर से टकराकर दुर्घटना का शिकार हो गया.
  • इस घटना में ट्रक का ऑयल टैंक फट गया, जिससे आग लगने की संभावना बढ़ गई.
  • बारिश होने के कारण और फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी से किसी भी तरह की आग नहीं लग सकी.
  • घटना के बाद दोनों तरफ 500 मीटर तक नेशनल हाईवे 28 को ब्लॉक करके रूट डायवर्जन कर दिया गया.
  • घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कई थानों की पुलिस और एडिशनल एसपी आरएस गौतम पहुंचे.
  • अग्निशमन विभाग और भारत गैस के कर्मचारियों ने मिलकर ट्रक से सिलेंडरों को दूसरी गाड़ी में रखवा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details