बाराबंकी: सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों की याद में एआरटीओ विभाग ने रैली निकाली. इस रैली का उद्देश्य मृत लोगों को श्रद्धांजलि देना था. अयोध्या से आए संभागीय परिवहन अधिकारी ने रैली की अगुआई की. नगर के केडी सिंह स्टेडियम से निकली यह रैली पटेल तिराहे पर समाप्त हुई. इस मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया.
बाराबंकी: रैली निकालकर सड़क हादसे में मृत लोगों को दी गई श्रद्धांजलि - सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों की याद में रैली निकाली गई. इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया.
सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि.
सड़क दुर्घटना में जान गवाने वालों को श्रद्धांजलि
हर वर्ष सड़क दुर्घटना में तमाम लोग असमय ही अपनी जान गंवा देते हैं. इन्हीं लोगों की याद में रविवार को शहर में एक रैली निकाली गई. रैली के जरिए सड़क दुर्घटना में जान गवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी गई.
लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने की हम सब की जिम्मेदारी है. सड़क दुर्घटनाओं से सीख लेने की भी जरूरत है. हम सबका जीवन अमूल्य है. इसलिए सुरक्षित होकर वाहन चलाएं.
-संदीप गुप्ता, एडीएम