बाराबंकी: जिला कोषागार के कर्मचारी दो दिनों से हाथों में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इनकी मांग है कि इनकी सेवा नियमावली बनाई जाए. इनका कहना है कि 30 साल हो गए आज तक इनकी सेवा की नियमावली तक शासन नहीं बना पाया. सेवा नियमावली न होने से पूरे प्रदेश में कोई एकरूपता नहीं है.
कई मांगों को लेकर प्रदर्शन
कोषागार लेखा संवर्ग की नियमावली बनाए जाने, पदावनति संबंधी समस्त आदेश निरस्त किए जाने और कोषागार लेखा संवर्ग को सचिवालय की लेखा संवर्ग की पूर्व से प्राप्त समानता के अनुसार वेतन पुनरीक्षित किए जाने संबंधी कई मांगों को लेकर कोषागार कर्मचारियों ने गुरुवार को दूसरे दिन भी कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया.