उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: परिवहन विभाग ने निलंबित किये 25 हजार वाहनों के पंजीकरण - re registration of vehicles

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में पुराने हो चुके 25028 वाहनों को री-रजिस्ट्रेशन की सूची में रखा गया है. वहीं इसके बाद भी कई वाहन स्वामी इन वाहनों का प्रयोग कर रहे हैं. प्रशासन अब ऐसे वाहनों को चिह्नित कर उन पर कार्रवाई करने जा रहा है.

25000 वाहनों का रजिस्ट्रेशन निलंबित
25000 वाहनों का रजिस्ट्रेशन निलंबित

By

Published : Aug 22, 2020, 9:12 PM IST

बाराबंकी: पंद्रह वर्ष पूरे कर चुके वाहनों का री-रजिस्ट्रेशन न कराने पर परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 हजार वाहनों का पंजीयन निलंबित कर दिया है. रजिस्ट्रेशन सस्पेंड कर दिए जाने के बाद भी तमाम लापरवाह वाहन स्वामी धड़ल्ले से इन्ही वाहनों से सड़कों पर फर्राटा भरते हुए वातावरण को प्रदूषित कर रहे हैं. लिहाजा विभाग ऐसे लापरवाह वाहन स्वामियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने जा रहा है.

जिले में 25028 दो पहिया और चार पहिया ऐसे वाहन हैं, जो 15 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं. केंद्रीय मोटरयान नियमावली 1989 के नियम-52 में निहित प्रावधानों के अनुसार ऐसे यान को मोटरयान अधिनियम की धारा-39 के अंतर्गत विधिक रूप से पंजीकृत नहीं माना जा सकता है. ऐसे वाहनों का सार्वजनिक स्थानों पर संचालन विधिमान्य नहीं है. नियमानुसार इन वाहनों को विभाग में परीक्षण कराकर री-रजिस्ट्रेशन कराना होता है. विभाग ने ऐसे सभी वाहनों के री-रजिस्ट्रेशन के लिए सूचना जारी की थी. वाहन स्वामियों को एक माह का समय भी दिया था.

तमाम वाहन स्वामियों ने समय सीमा के अंदर अपने वाहनों के पुनः पंजीकरण करा लिए, लेकिन हजारों लापरवाह स्वामियों ने इस ओर कोई गम्भीरता नहीं दिखाई. लिहाजा विभाग ने 25028 वाहनों के पंजीकरण निलंबित कर दिए. बाराबंकी जिले के परिवहन विभाग में पंजीकृत सीरीज UP41 के 44 वाहन, UP41A सीरीज के 59 वाहन, UP41B के 5104 वाहन, UP41C के 7046, UP41D के 7001 और UP41E के 5774 वाहनों यानी कुल 25028 वाहनों के पंजीकरण निलंबित किये गए हैं.

निलंबन के बाद भी तमाम वाहन सड़कों पर धड़ल्ले से फर्राटे भर रहे हैं. नियम है कि जो वाहन स्वामी अपने वाहनों के री-रजिस्ट्रेशन नहीं कराना चाहते, उन्हें विभाग को लिखित जानकारी देनी होगी कि वाहन खड़े हैं या कबाड़ में बिक चुके हैं. कबाड़ में बिकने पर चेसिस नम्बर जमाकर पंजीकरण कैंसिल करवाना होगा. सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि सड़कों पर दौड़ रहे ऐसे वाहन पर्यावरण प्रदूषित कर रहे हैं. प्रवर्तन विभाग ऐसे वाहनों के खिलाफ जल्द ही अभियान चलाने जा रहा है, जिसमें सभी थानों की पुलिस की मदद ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details