बाराबंकी: परिवहन विभाग स्कूली वाहन के रूप में प्रतिबंधित और मानकों को दरकिनार कर स्कूली बच्चों को लाने ले जाने वाले वाहनों पर कार्रवाई कर रहा है. जिले के 52 स्कूली बसों का लाइसेंस तय मानक के अनुरूप न पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया. साथ ही 262 के करीब वाहनों को चिन्हित किया गया है, जो प्राइवेट वाहनों से स्कूली बच्चों को पहुंचाते हैं. परिवहन विभाग ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया है. जैसा कि थोड़े से फायदे के लिए लोग तय मानकों का पालन नहीं करते, जिसकी वजह से दुर्घटनाएं होती हैं.
तय मानकों की अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई-
- एआरटीओ पंकज सिंह का कहना है कि उनके द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि किसी भी स्तर पर स्कूली वाहनों को लेकर कोई चूक न हो.
- विद्यालयों में जो वाहन चलते हैं, उन सब की चेकिंग की जा रही है.
- जिस किसी भी वाहन में तय मानकों में कमी पाई गई है, उन्हें बुलाया गया और मानकों को पूरा किया गया.
- कुछ ऐसे वाहन भी सामने आए हैं, जिन्होंने तय मानकों को पूरा करने के लिए अपनी इच्छा जाहिर नहीं की.
- 52 स्कूली बसों के लाइसेंस को निलंबित कर दिया गया है.