उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब स्कूलों में ही मिलेगा बच्चियों को सिनेटरी पैड

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में 20 स्कूलों में नैपकिन वेंडिंग मशीनें लगाई जाएंगी. ये मशीनें स्कूलों में ही किसी कॉमन प्लेस पर लगाई जाएंगी, जहां से बच्चियों को आसानी से सिनेटरी पैड मिल सकेगा.

स्कूलों में लगाई जाएंगी नैपकिन वेंडिंग मशीनें

By

Published : Oct 13, 2019, 10:29 AM IST

बाराबंकी:खास दिनों में असहज रहने वाली और स्कूल न जाने वाली बालिकाओं को अब परेशान होने की जरूरत नहीं, क्योंकि अब उनको स्कूल में ही सिनेटरी पैड मिल जाएगा. इसके लिए रोटरी क्लब ने बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से स्कूलों को सिनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनें उपलब्ध कराई हैं. जिले के 20 कन्या विद्यालयों में ये मशीनें लगाई जाएंगी, जिनका लाभ बालिकाओं को मिल सकेगा.

स्कूलों में लगाई जाएंगी नैपकिन वेंडिंग मशीनें.

पिछले सौ वर्षों से सामाजिक कार्यों में लगी रोटरी क्लब संस्था पीएम मोदी के 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' और 'स्वच्छ भारत मिशन' को साकार करने में लगी है. संस्था ने बैंक ऑफ इंडिया से सहयोग लेकर कॉलेज जाने वाली बच्चियों के लिए सिनेटरी पैड देने की योजना तैयार की. बैंक ऑफ इंडिया ने संस्था को करीब सवा लाख रुपये देकर वेंडिंग मशीनें खरीदने को कहा. शनिवार को जिले के 20 स्कूलों को सिनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनें दे दी गईं. शनिवार को जिले के 20 स्कूलों को सिनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनें दे दी गईं.

इसे भी पढ़ें-CCTNS पर ऑनलाइन केस डायरी फीडिंग में बाराबंकी फर्स्ट

कॉलेज इन्हें किसी टीचर की निगरानी में कॉमन प्लेस पर लगवाएंगे, जहां से लड़कियों को इसका लाभ मिल सकेगा. बड़े ही आसान ढंग से ऑपरेट हो जाने वाली इस मशीन में पांच रुपये का सिक्का डालते ही पैड निकल आएगा. मशीन में पैड खत्म होने के बाद इनकी रिफिलिंग के लिए भी संस्था ने इंतजाम किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details