उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकीः गैरहाजिर मिले तीन सफाईकर्मी, काटा एक दिन का वेतन - लखपेड़ाबाग का निरीक्षण

यूपी के बाराबंकी में बुधवार को उपजिलाधिकारी ने दो वार्डों का दौरा किया. इस दौरान जगह-जगह कूड़े के ढेर और कूड़ा जलते मिले. वहीं कई स्थानों पर सफाई कर्मचारी भी ड्यूटी पर नहीं मिले. नाराज अधिकारी ने तीन सफाई कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनका एक दिन का वेतन काट दिया. वहीं इस सूचना से सफाई कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है.

निरीक्षण करते उपजिलाधिकारी.
निरीक्षण करते उपजिलाधिकारी.

By

Published : Oct 29, 2020, 3:16 PM IST

बाराबंकीःजनपद में ड्यूटी से नदारद तीन सफाईकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनका एक दिन का वेतन काट दिया गया है. नगर पालिका प्रशासक द्वारा की गई इस कार्रवाई से सफाईकर्मियों में हड़कम्प मच गया. वहीं सफाई कर्मचारियों की लापरवाही से उपजिलाधिकारी नाराज दिखे. उन्होंने कहा कि जनपद को स्वच्छ रखना और उसे सुंदर बनाना हम सभी का कर्तव्य है. हमें अपनी ड्यूटी से नहीं भागना चाहिए, जो काम हमें मिला है उसे जरूर पूरा करना चाहिए.

लखपेड़ाबाग में जलता मिला कूड़ा
उपजिलाधिकारी नवाबगंज के पास वर्तमान में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी का भी चार्ज है. बुधवार को उपजिलाधिकारी अभय पांडे ने सफाई निरीक्षक गीता मौर्या के साथ नगर के दो वार्डों लखपेड़ाबाग और मखदूमपुर का निरीक्षण किया. लखपेड़ाबाग में एक स्थान पर कूड़ा जलते हुए पाया गया. वार्ड में तैनात ठेका सफाई कर्मचारी नदारद मिला, लिहाजा उसका एक दिन का वेतन रोकने के आदेश दिए गए. साथ में मौजूद सफाई निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि भविष्य में अगर कूड़ा जलता मिलता है तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

प्लॉट मालिकों को दिया नोटिस
निरीक्षण के समय लखपेड़ाबाग वार्ड में तीन खाली प्लॉटों पर कूड़े के ढेर पाए गए. इसके सम्बन्ध में प्लॉट स्वामियों को नोटिस जारी किए गए. इसके अलावा निर्देशित किया गया कि यदि भविष्य में प्लॉट पर कूड़ा पाया जाता है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. वहीं मखदूमपुर वार्ड के निरीक्षण में भी तमाम खामियां मिलीं. इस वार्ड के भी दो ठेका सफाई कर्मचारी अनुपस्थित मिले. लिहाजा, इनका भी एक दिन का वेतन रोक दिया गया. एसडीएम ने सफाई निरीक्षक को निर्देशित किया कि सभी वार्डों में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन कराया जाए. साथ ही प्रत्येक यूजर से 30 रुपये प्रति माह यूजर चार्जेज नियमानुसार लिया जाए. वहीं उन्होंने सफाई कर्मचारियों को भविष्य में इस तरह की गलती न दोहराने की चेतावनी भी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details