बाराबंकी:जिले में दिल्ली से लौटे पिता-पुत्र समेत तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सोमवार दोपहर आई जांच रिपोर्ट के बाद कोरोना पॉजिटिव आए फतेहपुर क्षेत्र के तीन लोगों को उपचार के लिए जय हिंद अस्पताल भेजा गया है. वहीं संक्रमितों के परिजनों व संपर्क में आने वाले 15 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है. इसके साथ ही प्रशासन की तरफ से गांव की सीमाओं को सील कराते हुए सैनिटाइजेशन शुरू कराया गया है.
तहसील फतेहपुर क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमित मिले तीनों लोग रसूलपुर गांव के रहने वाले हैं. संक्रमित हुए एक व्यक्ति के साथ उसके दो बेटे भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. प्रशासन के मुताबिक यह तीनों दिल्ली में रहते थे और चार जून को घर लौटे थे. जानकारी मिलने पर तहसील प्रशासन ने तीनों को होम क्वारंटाइन करा दिया था. संदेह के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीनों का नमूना जांच के लिए भेजा था, जहां सोमवार देर शाम आई जांच रिपोर्ट में तीनों कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं.