उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत - बाराबंकी खबर

बाराबंकी में एक सड़क हादसे में दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत हो गई. बाइक सवार तीनों युवक निमंत्रण से लौट रहे थे. जब उनकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मचा है. फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

three dead including two brothers in road accident  road accident in barabanki  two brothers in road accident in barabanki  barabanki news  barabanki today news  सड़क हादसे में दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत  बाराबंकी में सड़क हादसे में दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत  बाराबंकी में सड़क हादसा  बाराबंकी खबर  बाराबंकी ताजा खबर
सड़क हादसे में दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत

By

Published : May 29, 2021, 3:05 PM IST

बाराबंकी: जिले में छंदरोली चौराहे के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर सवार दो सगे भाइयों समेत तीन लोग घायल हो गए. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी त्रिवेदीगंज पहुंचाया. हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने तीनों घायलों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हादसे की सूचना घर पहुंची तो कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

निमंत्रण से लौट रहे युवक हादसे के शिकार
जिले के लोनी कटरा थाना क्षेत्र के तर्बुज्जापुर मजरे दुन्दीपुर के रहने वाले दो सगे भाई 19 वर्षीय सूर्यान्शु और 18 वर्षीय सचिन पुत्र मायाराम अपने गांव के ही 18 वर्षीय सोनू पुत्र राम सनेही के साथ शुक्रवार को एक बाइक से घर लौट रहे थे. तीनों युवक लखनऊ स्थित बहरौली गांव में एक निमंत्रण में गए थे. निमंत्रण से देर रात तीनों युवक एक ही बाइक से वापस लौट रहे थे.

इसे भी पढ़ें-बाराबंकी : शिक्षकों की लापरवाही से मासूम बच्ची की बस से कुचलकर मौत

अज्ञात वाहन ने मारी बाइक को टक्कर
लोनीकटरा थाना क्षेत्र के छंदरौली चौराहे के पास जैसे ही उनकी बाइक पहुंची कि किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गए. उधर से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवकों को सीएचसी त्रिवेदीगंज पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. शुक्रवार देर रात उनकी मौत हो गई.

गांव में पसरा मातम
एक ही गांव के तीनों बच्चों की मौत की सूचना उनके घरों में पहुंची तो चीख-पुकार मच गई. पूरे गांव में मातम का पसर गया. पीड़ितों के घर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. रोते बिलखते परिजनों को ग्रामीण ढांढस बंधाते रहे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details