बाराबंकी: मसौली थाना क्षेत्र के बड़ागांव स्थित मेंथा ऑयल एमसीएक्स कम्पनी के चौकीदार की 19 फरवरी को गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर मुख्य अभियुक्त समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गोदाम में रखा मेंथा ऑयल चोरी करने के इरादे से बनाई गई इस योजना के तहत चोरी में नाकाम रहने पर मुख्य अभियुक्त ने चौकीदार की हत्या कर दी थी.
मसौली थाना क्षेत्र के बड़ागांव का रहने वाला अजय कुमार यादव वर्ष 2014 में शिक्षामित्र हुआ था, जिसे 3 वर्ष बाद बर्खास्त कर दिया गया था. बेरोजगार अजय कुमार ने एचडीएफसी बैंक से 3 लाख रुपये लोन लिया था. कर्ज अदायगी को लेकर वह परेशान रहता था. अजय का भाई राजेश गोदाम के बगल अपने खेत में सोता था. इसी दौरान राजेश की बैंक के चौकीदार कन्हैयालाल से दोस्ती हो गई. कन्हैयालाल ने राजेश से समझौता किया कि वो हर माह एक हजार रुपये महीना उसको देगा बदले में उसे आधी रात चौकीदारी करनी पड़ेगी. भाई के खेत में अजय अक्सर आता जाता रहता था. इसी बीच उसकी नजर गोदाम में रखे मेंथा ऑयल पर पड़ी और उसने चोरी की योजना बना डाली.