उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: नकली मोबाइल बेचने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार - three accused arrested for selling fake mobile

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में पुलिस ने तीन आरोपियों को नकली मोबाइल बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि इस तरह की मोबाइलों को ट्रेस करना मुश्किल होता है, जिससे यह देश की सुरक्षा के लिए भी खतरा बन सकती हैं.

तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.
तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

By

Published : Dec 13, 2020, 3:11 AM IST

बाराबंकी: पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो नकली मोबाइल बेचकर उसमें नकली आईएमईआई सेट कर देते थे. पुलिस का मानना है कि ऐसे मोबाइल सेटों से बात करने पर उन तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है. ऐसे मोबाइलों का प्रयोग आतंकी गतिविधियों में भी किया जा सकता है. ऐसे में पुलिस ने खुफिया एजेंसियों से भी सम्पर्क किया है, ताकि इनके नेटवर्क तक पहुंचा जा सके. पुलिस ने गैंग के सरगना समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 12 चाइनीज मोबाइल, आईएमईआई के 52 नकली रैपर, दो बुकलेट, दो रसीदें और मोहर समेत कई चीजें बरामद की हैं.

तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

कुर्सी थाना क्षेत्र में पुलिस को शुक्रवार को सूचना मिली कि कुछ बाहरी लोग बेहड़पुरवा गांव में आकर मोबाइल बेच रहे हैं. बोलचाल में वह लोग किसी बाहर के प्रदेश के लग रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस टीम गांव पहुंची. पुलिस ने देखा तो कार पर महाराष्ट्र का नम्बर था. कार के बोर्ड पर 'अध्यक्ष नागपुर जिल्हा महाराष्ट्र बेलदार समाज संघटना' लिखा हुआ था. इसी कार से तीन युवकों द्वारा मोबाइल बेचे जा रहे थे.

जांच करने पर पता चला कि यह युवक फर्जी तरीके से अवैध IMEI रैपर के माध्यम से ब्लैंक (बिना साफ्टवेयर) चाइनीज मोबाइल में दर्ज कर फर्जी वीवो मोबाइल बेच रहे थे. पूछताछ में एक ने अपना नाम देवराज आनंद राव जाधव निवासी नागपुर बताया, जो गैंग लीडर था. दूसरे ने अपना नाम रामेश्वर शेखराव तायवड़े निवासी नागपुर और तीसरे ने अपना नाम राधेश्याम गुलाब राव मुरोडिएं निवासी नागपुर बताया. पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही इनके कब्जे से 12 अदद मोबाइल, 35 हजार रुपये, आईएमईआई के 52 रैपर, दो अदद बुकलेट, दो अदद रसीद, एक मोहर समेत तमाम चीजें बरामद हुईं.

कई प्रदेशों में बेच चुके हैं ऐसे मोबाइल

छानबीन में पता चला कि देवराज आनंद फर्जी तरीके से अवैध IMEI रैपर के माध्यम से ब्लैंक चाइनीज मोबाइल में दर्ज कर फर्जी वीवो मोबाइल कर रहा था. वह दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में ढाबों, पेट्रोल पम्पों, धार्मिक स्थलों और ग्रामीण क्षेत्रों को चुनते हैं. देवराज हर बार अपने साथियों को बदलता रहता है, ताकि इसके बिजनेस के बारे में वह लोग अंदर तक न जान सकें.

कैसे बेचते हैं मोबाइल

इसके अपराध करने का ढंग भी अलग है. यह 3900 रुपये में ब्लैंक यानी बिना सॉफ्टवेयर के चाइनीज मोबाइल को मुंबई से खरीदता है. उसमें आईएमईआई रैपर से मोबाइल और नम्बर दर्ज कर उसे विवो कंपनी का बताकर बेच देता था. मोबाइल की सत्यता प्रमाणित करने के लिए वह अपने साथ एक फर्जी बुकलेट रखता था. देवराज ढाबों पर जाकर खाना खाने के पैसे न होने के बहाने ट्रक या टैंकर चालकों को, पेट्रोल पंप पर कार में तेल डालने के बहाने, धार्मिक स्थलों पर पर्स गिर जाने के बहाने और ग्रामीण क्षेत्रों में कम पढ़े लिखे लोगों को अपनी मजबूरी बताकर इन मोबाइल को खरीदने के लिए कहता है. इसके लिए वह नकली रसीद भी दिखा देता है. वह पहले मोबाइल की कीमत 20 हजार रुपये बताता है, लेकिन धीरे-धीरे दस हजार रुपये तक बेच देता है.

देश की सुरक्षा के लिए खतरनाक हैं ऐसे मोबाइल

पुलिस के मुताबिक इन मोबाइलों से किसी से बात करने पर इन मोबाइल ऑपरेटर को तलाशना मुश्किल है. ऐसे मोबाइलों से आतंकी गतिविधियों को भी अंजाम दिए जाने की आशंका से पुलिस विभाग ने इंटीलेजेन्स विभाग से सम्पर्क किया है, ताकि इनके नेटवर्क का पर्दाफाश हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details