उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: छत पर सोता रहा परिवार, लाखों उड़ा ले गए चोर - thieves took away jewelry of millions

यूपी के बाराबंकी जिले में बीती रात बेखौफ चोरों ने सेंध लगाकर लाखों का सामान चोरी कर लिया. पीड़ित ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस पीड़ित की तहरीर मिलने पर कार्रवाई की बात कह रही है.

thieves took  away jewelry of millions
सेंध लगाकर लाखों की चोरी

By

Published : Jun 20, 2020, 5:23 PM IST

बाराबंकी: जिले थाना फतेहपुर क्षेत्र स्थित गांव जरखा में चोरी की घटना सामने आई है. यहां अज्ञात चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए घर में सेंध लगाकर लाखों का सामान पार कर दिया. पीड़ित ने थाना कोतवाली फतेहपुर में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस पीड़ित की तहरीर पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

सेंध लगाकर की लाखों की चोरी
थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव जरखा की घटना है. राजेंद्र प्रसाद पुत्र बिहारीलाल के घर में सेंध लगाकर अज्ञात चोरों ने करीब 8 हजार रुपये नकदी समेत 11 हजार रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर फरार हो गए. गर्मी की वजह से पूरा परिवार घर की छत पर सो रहा था. तभी बीती रात चोरों ने सेंध लगाकर लाखों का माल पार कर दिया.

करीबन सुबह 6:00 बजे पीड़ित अपने परिवार के साथ घर के अंदर आया तो उसने देखा कि कमरे में संदूक का ताला टूटा हुआ है. इसके साथ ही पूरे कमरे में सामान में फैला हुआ है. यह देखने के बाद बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. पीड़ित ने इस घटना की शिकायत थाना फतेहपुर में देकर कार्रवाई की मांग की है.

अज्ञात चोर सेंध लगाकर लाखों का सामान चोरी कर चंपत हो गए. पीड़ित की तरफ से प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.
-धर्मवीर सिंह, कोतवाली प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details