बाराबंकी: जिले के बड्डूपुर थाने में सोमवार को चोरी का एक आरोपी हथकड़ी लगी होने के बावजूद फरार हो गया. शौचालय जाने के बहाने वह भाग निकला हथकड़ी की कटी हुई रस्सी शौचालय में पड़ी मिली. इस मामले में एक दीवान को सस्पेंड करने के साथ होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. आरोपी के साथ पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
क्या है मामला:
- बड्डूपुर थाने में चोरी के आरोपी तथा शांति भंग की आशंका में दो लोगों को बिठाया गया था.
- सोमवार तड़के करीब 3:30 बजे अंजनी तिवारी और होमगार्ड रमाकांत गोस्वामी ड्यूटी पर थे.
- पुलिस के अनुसार घर में चोरी के नामजद आरोपी मोहम्मद आजाद ने शौचालय जाने का आग्रह किया.
- दीवान के कहने पर होमगार्ड उसे हथकड़ी सहित थाना परिसर में स्थित शौचालय ले गया.
- इस दौरान होमगार्ड को गफलत में देख आरोपी हथकड़ी समेत थाना परिसर से भाग निकला.