उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: पुलिस को चकमा देकर थाने से आरोपी चोर फरार, दो पुलिसकर्मी निलंबित - यूपी क्राइम न्यूज

जिले के बड्डूपुर थाने में चोरी के आरोप में बंद आरोपी के फरार होने का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार शौचालय जाने के बहाने वह भाग निकला. इस मामले में दीवान और होमगार्ड के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस को चकमा देकर थाने से आरोपी चोर फरार.

पुलिस को चकमा देकर थाने से आरोपी चोर फरार.

By

Published : Jun 25, 2019, 9:54 PM IST

बाराबंकी: जिले के बड्डूपुर थाने में सोमवार को चोरी का एक आरोपी हथकड़ी लगी होने के बावजूद फरार हो गया. शौचालय जाने के बहाने वह भाग निकला हथकड़ी की कटी हुई रस्सी शौचालय में पड़ी मिली. इस मामले में एक दीवान को सस्पेंड करने के साथ होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. आरोपी के साथ पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

क्या है मामला:

  • बड्डूपुर थाने में चोरी के आरोपी तथा शांति भंग की आशंका में दो लोगों को बिठाया गया था.
  • सोमवार तड़के करीब 3:30 बजे अंजनी तिवारी और होमगार्ड रमाकांत गोस्वामी ड्यूटी पर थे.
  • पुलिस के अनुसार घर में चोरी के नामजद आरोपी मोहम्मद आजाद ने शौचालय जाने का आग्रह किया.
  • दीवान के कहने पर होमगार्ड उसे हथकड़ी सहित थाना परिसर में स्थित शौचालय ले गया.
  • इस दौरान होमगार्ड को गफलत में देख आरोपी हथकड़ी समेत थाना परिसर से भाग निकला.

एक मामले में लालपुर निवासी मोहम्मद आजाद को 19 जून को पकड़ा गया था उससे थाने पर रखकर पूछताछ की जा रही थी. इस मामले में होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई के लिए कमांडेंट को लिखा गया है. इसके साथ ही थानाध्यक्ष सुमित कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस अभिरक्षा से फरार मोहम्मद आजाद के साथ अंजनी तिवारी और होमगार्ड रमाकांत गोस्वामी के खिलाफ केस दर्ज किया है. मोहम्मद आजाद के खिलाफ सीतापुर बाराबंकी चोरी के कई मामले दर्ज हैं.
-अरविंद वर्मा, क्षेत्राधिकारी,

कुछ देर बाद होमगार्ड ने शौचालय का दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा खुला मिला अंदर हथकड़ी की रस्सी पड़ी मिली. पुलिसकर्मी काफी देर तक फरार आरोपी को तलाश करते रहे, लेकिन वह नहीं मिला. सूचना पर पहुंचे एसएसपी आर एस गौतम ने कुर्सी फतेहपुर, मोहम्मदपुर खाला और बड्डूपुर थाना के पुलिसकर्मियों को फरार अभियुक्त की तलाश में लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details