उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किशोरी के साथ दुष्कर्म के आरोपी को 10 साल का कठोर कारावास, 30 हजार रुपये जुर्माने की सजा - accused of raping a teenager

किशोरी के साथ दुष्कर्म कर उसको गर्भवती बनाने वाले अभियुक्त को बाराबंकी की एक अदालत ने 10 वर्ष के कठोर कारावास और 30 हजार रुपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई है. अपर सत्र न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट कोर्ट (Additional Sessions Judge POCSO Act Court) संख्या 45 अजय कुमार श्रीवास्तव ने ये फैसला सुनाया.

etv bharat
अपर सत्र न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट कोर्ट

By

Published : May 30, 2022, 9:18 PM IST

बाराबंकी: किशोरी के साथ दुष्कर्म कर उसको गर्भवती बनाने वाले अभियुक्त को बाराबंकी की एक अदालत ने 10 वर्ष के कठोर कारावास और 30 हजार रुपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई है. अर्थदण्ड की रकम में से 20 हजार रुपये प्रतिकर के रूप में पीड़ित को दिए जाएंगे. अपर सत्र न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट की संख्या 45 अजय कुमार श्रीवास्तव ने ये फैसला सुनाया.

अभियोजन कथानक के अनुसार सतरिख थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली वादिनी ने 24 अगस्त 2016 को अभियुक्त लक्ष्मी नारायण पुत्र मैकू के खिलाफ सतरिख थाने में तहरीर दी थी कि वो बहुत ही गरीब है और मजदूरी करती है. वो अक्सर घर के बाहर खेतों में काम करने जाती रहती है. वादी की नाबालिग पुत्री घर पर रहती थी. उसकी तहरीर के मुताबिक अभियुक्त लक्ष्मीनारायण पिछले 6 माह से उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म कर रहा था.

इसे भी पढ़ेंःदो करोड़ रुपये की अवैध शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

अभियुक्त ने पीड़ित को इतना डरा-धमका दिया था कि उसने किसी से कोई बात नहीं बताई और वो 6 माह की गर्भवती हो गई. मामले की गम्भीरता को देखते हुए सतरिख थाने की पुलिस ने अभियुक्त लक्ष्मी नारायण के खिलाफ धारा 376, 506 आईपीसी और 3/4 पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू की. तत्कालीन विवेचक ने वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य संकलन कर अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालय में चार्जशीट प्रेषित की.

इस मामले में अभियोजन पक्ष ने गवाह प्रस्तुत किये. बचाव और अभियोजन पक्षों के गवाहों और बहस सुनने के बाद माननीय अपर सत्र न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट न्यायालय संख्या 45 अजय कुमार श्रीवास्तव ने अभियुक्त को दोषी पाते हुए दस वर्ष के कठोर कारावास और 30 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई. यही नहीं कोर्ट ने ये भी आदेश किया कि अभियुक्त पर लगाये गये जुर्माना की धनराशि में से पीड़ित को 20 हजार रुपये प्रतिकर के रूप में प्रदान किये जाये.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details