बाराबंकीःरामनगर के लोधेश्वर महादेवा ऑडिटोरियम में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया. इस मौके पर तहसीलदार रामदेव निषाद, अपर जिला अधिकारी संदीप कुमार गुप्ता की मौजूदगी में लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका निस्तारण किया गया. इस दौरान क्षेत्र के लगभग 62 मामले आए, जिसमें 4 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया. समाधान दिवस में तहसील खंड विकास अधिकारी, रामनगर कोतवाल रामचंद्र और विभाग के अधिकारी की मौजूद रहे.
साहब! 4 महीने चक्कर के बाद भी नहीं मिला मुद्रा लोन - tehsildar in barabanki
बाराबंकी के रामनगर के लोधेश्वर महादेवा ऑडिटोरियम में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया. इस मौके पर लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया गया.
बैंक की शिकायत लेकर पहुंची महिला
सेंट्रल बैंक से परेशान फरियादी गोदौरा की महिला कंचन मिश्रा ने एडीएम से शिकायत करते हुए बताया कि 4 महीने से मुद्रा योजना लोन के लिए बैंक का चक्कर काटने को मजबूर हैं. जिसमें अब तक लगभग 4 हजार रुपए का खर्च भी आ गया. लेकिन कोई लोन नहीं किया गया. महिला ने बताया कि वह बिजनेस करना चाह रही है. जिस पर अपर जिला अधिकारी महोदय ने तहरीर लेकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
समाधान दिवस पर इन्हें भी मिली राहत
अपर जिलाधिकारी ने बताया समाधान दिवस में दो खतौनी को वितरण किया गया. जिसमें नाबालिक दर्ज था उसे बालिग किया गया. रेड क्रॉस सोसाइटी की मदद से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के 15 परिवारों को किट का वितरण किया गया. जिसमें बर्तन, मच्छरदानी और ठंड की सभी सामग्रियां शामिल थी. इसके अलावा सेनेटाइजर, मास्क, साबुन, बाल्टी का भी वितरण किया गया.